इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
मंडल आयोग के जनक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जी की जयंती समारोह का आयोजन खगड़िया जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया।जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित इस जयंती समारोह में काफी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जी पिछड़ों, दलितों,शोषितों एवं पीड़ितों के मसीहा थे।उन्होंने अपने शासन काल में उनके उत्थान के लिए काम किया।उन्होंने कहा किलमंडल जी द्वारा पिछड़ों के आरक्षण को लेकर एक आयोग का गठन किया गया।उन्हें मंडल आयोग का अध्यक्ष बनाया गया, जिसमें पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर केन्द्र सरकार को सौंपी गई।जिसको तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने लोकसभा में पारित कर देश में लागू कराने का काम किया।आज हम सभी कांग्रेसजन उनकी जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं।
श्री पासवान ने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।मौके पर जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव,जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार अधिवक्ता, जिला महासचिव ज्योति कुमारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सन्नी कुमार,किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत,खगड़िया नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी,सेवादल नेता लाली किन्नर उर्फ हिमांशु, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, बेलदौर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सिंह,मानसी कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष सन्तोष चंद्रवंशी,कांग्रेस नेता चन्दन कुमार यादव,अर्जुन यादव,अशोक साह आदि मौजूद थे।