नैयर आलम/खगड़िया
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत चक्रमणिया गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर दक्षिण-पश्चिम स्थित बहियार के समीप आज शुक्रवार को बालक की लाश मिलते ही सनसनी मच गई।महज चौदह वर्षीय बालक की गला रेतकर आखिर किसने हत्या की,यह तो पुलिसिया जांच या विषय है।लेकिन मृतक के पिता का कहना है कि गांव में उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बावत खगड़िया सदर अस्पताल भेजने की बात तो कर दी,लेकिन लगभग दो घंटे तक शव स्थानीय थाना परिसर में रहने के कारण बवाल मच गया और आक्रोशित लोगों ने पीडब्लूडी सड़क को बजरंग बली चौक के समीप जाम कर दिया।सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी।नाराज लोग पुलिस के विरुद्ध तरह-तरह का आरोप लगा रहे थे।हालांकि सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष पर केंद्र कुमार ने लोगों को समझा- बुझाकर शव खगड़िया सदर अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक चक्रमणिया गांव निवासी बबलू मंडल का लगभग 14 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार गुरुवार के करीब 7 बजे शाम से गायब था।परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई अता-पता नहीं चल सका तो किसी अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने सोशल मीडिया पर लापता बालक की तस्वीर डालकर लोगों को मामले से अवगत करा दिया और जानकारी मिलने पर इत्तिला करने की गुहार लगायी।रात भर तो लापता बालक के विषय में कोई सुराग तो नहीं ही मिल सका,सुबह में जब चक्रमाणिया गांव कीएक महिला अपने मवेशी का चारा लाने के लिए गांव से दक्षिण दिशा की ओर मनिजरा खेत के पास गयी तो शव को देखकर अचंभित रह गई।महिला द्वारा शोरगुल मचाने पर इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़ द्वारा मामले की जानकारी बेलदौर थानाध्यक्ष को दी गयी।मामले की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बेलदौर थाना अध्यक्ष परेद्र कुमार एवं टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी गिरीश तिवारी ने शव को कब्जे में ले लिया।
इधर मृतक के पिता बबलू मंडल का कहना है कि उनका पुत्र आठवीं क्लास का छात्र था और कल शाम सात बजे से गायब था।अपने गांव के किसी व्यक्ति से उनकी दुश्मनी नहीं है।लेकिन किसी ने उनके पुत्र की गला काटकर हत्या कर दी।दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि 14 वर्षीय बालक का शव चक्रमणिया गांव से दक्षिण-पश्चिम दिशा स्थित मनिजरा के खेत से बरामद हुई है।मामले की गंभीर पड़ताल की जा रही है।किसी भी कीमत पर हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।बहरहाल,घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।