गौरव सिन्हा/खगड़िया
जिले के परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के परबत्ता स्थित आवास पर आयोजित जनता दरबार में विभिन्न जगहों से आए फरियादियों ने अपना-अपना दुखड़ा सुनाया।विधायक के आवासीय परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं से रु-ब-रु हुए विधायक ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया और अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया।
बताया गया कि विधायक के पास लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आए थे।उनकी समस्याओं को विधायक ने जाना और संबंधित अधिकारियों को उसके निष्पादन का निर्देश दिया है।उसके बाद क्षेत्र में हो रहे कई विकास कार्यों का विधायक द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।बताया गया कि परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादातपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग ग्राम में विधायक निधि से निर्मित सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया।फिर परबत्ता प्रखंड के भरतखंड ग्राम में केदार भगत के घर से कब्रिस्तान तक बनने वाली सड़क का विधायक ने शिलान्यास किया।अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य ही हर क्षेत्र में विकास करना है।जिसमें सड़क की विशेष महत्ता होती है।इसीलिए इस सड़क का शिलान्यास किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि अपने कार्यकाल में एक भी कच्ची सड़क न बचे।सबका समय रहते पक्कीकरण कराया जायेगा।उसके बाद विधायक ने कबेला ग्राम में बीते नौ दिनों से चल रहे राम ध्वनि महायज्ञ के समापन में भाग लिया।सावन मास के सोमवारी की शाम में परबत्ता में आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया।इसके पूर्व आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।मौके पर विधायक ने कहा कि भक्ति में अपारशक्ति है।इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से मानसिक विकार दूर होता है।साथ ही लोगों में नई ऊर्जा का संचार भी होता है।मौके पर आरएन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन शर्मा,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा,परबत्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा,सौढ उत्तरी मुखिया उमेश सिंह,तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, गौतम पोद्दार,मुखिया बबलू सिंह,पंचायत समिति सदस्य लालरत्न कुमार,माया राम मंडल, गौतम सिंह,रवि यादव,परबत्ता प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, एमएलसी प्रतिनिधि राजू कुमार, जदयू उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, गौरव चौधरी,नीलेश पासवान खिराडीह के मुखिया राहुल कुमार सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।