रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शेर चकला गांव की सड़कें विकास को मुंह चिढ़ा रही है।दीना चकला स्थित वार्ड नंबर दो के लगभग छह सौ परिवारों के लोगों को गंदे पानी से लबालब सड़क को पार कर अपने गंतव्य तक आना-जाना पड़ता है।वार्ड में पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी जमा हो जाता है और लोगों के लिए पानी भरे सड़क को पार करना मजबूरी हो जाती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर दो में बनी सड़क के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण की मांग वार्ड वासी लंबे समय से करते आ रहे हैं।बावजूद इसके लोगों की मांगों को अनसुना कर दिया गया।
अभी तक सड़क के दोनों ओर पक्की नाला का निर्माण नहीं हुआ है।नतीजतन समस्याएं जस की तस बनी हुई है।पानी निकासी नहीं होने के कारण आज भी सड़क पर तालाब जैसा नजारा दिखता है।स्थानीय लोगों ने व्यथित स्वर में कहा कि वार्ड वासियों ने इस तरह की समस्या से स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया है।लेकिन इस मामले में किसी तरह की ठोस पहल नहीं की गयी है।अन्य दिन तो लोगों को इस समस्या का सामना करना ही पड़ता है,सबसे ज्यादा दिक्कत वर्षा के दिनों में लोगों को होती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा रहने से वार्ड वासियों को पैदल चलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वर्षा के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बढ़ जाती हैं।लगातार पानी भरने से सीसी सड़क भी खराब हो रही है।
लोगों का कहना है दिन रात लोगों का आना-जाना तो लगा ही रहता है,लेकिन सबसे अधिक परेशानी रात में होती है।लोग अंधेरे में गुजरते समय पानी में गिर जाते हैं।वार्ड के लोगों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के दौरान पैदल चलने वाले राहगीरों के ऊपर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं और वाद विवाद की स्थिति बन जाती है।यहां तक कि कई बार मारपीट तक की नौबत आ जाती हैं।बच्चे तो अक्सर गिरते रहते हैं।बावजूद इसके इस समस्या के निराकरण को लेकर कोई पहल नहीं होना आश्चर्य का विषय है।आक्रोशित वार्ड वासियों नें पंचायत क़े मुखिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक मेरे दीना चकला गांव में मुखिया द्वारा कोई भी योजना नहीं चलाई गई है।जिसका जीता जगता प्रमाण यह सड़क है।बहरहाल,इस सड़क की स्थिति को देखकर लोगों के मुंह से यह बरबस निकल जाता है कि,पानी भरे गड्ढ़े में सड़क है या सड़क में पानी भरे गड्ढ़े हैं!!