इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के खगड़िया जिला कार्यालय में आज पांच सितम्बर को पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कमिटि की बैठक आयोजित की गयी।आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित इस बैठक का संचालन जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल ने किया।पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोग गांव-गांव जाकर गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन- जन तक पहुचाने का काम करेंगे।पंचायत कमिटि और बूथ कमिटी को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में बैठी कॉरपोरेट और पूंजीपतियों की सरकार को दिल्ली की गद्दी से हटाकर दलित,गरीब,पिछड़ों एवं बहुजन के हितों में काम करने वाली इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश में उनके क़रीबी अरबपतियों ने पिछले नौ साल में जो ऐतिहासिक लूट मचाई है,उनके कंकाल एक एक करके बाहर आ रहे हैं।लूट जनता के पैसे की हुई और माध्यम था बैंक।
उन्होंने कहा कि जी न्यूज़ के मालिक के क़रीब सात हज़ार करोड़ रूपए के कर्ज में से करीब पचहतर पर्सेंट माफ़ करके बैंकों ने सेटलमेंट कर लिया।ऐसे मगरमच्छ कहे जाने वाले एंकरों द्वारा राज्य सरकार द्वारा जनता के पक्ष में लिए गए फैसलों को रेवड़ी बताकर उसकी खिल्ली उड़ाई जाती है।गरीब किसान या आम आदमी बैंक से लाख-पचास हजार कर्ज़ लेते हैं और नहीं चूका पाते हैं,तो घर की प्रोपर्टी को नीलाम कर पैसे वसूल लिए जाते हैं।लेकिन जी न्यूज़ के मलिक द्वारा गारंटी के एवज में दी गयी सम्पत्ति को नीलाम क्यों नहीं किया गया!कोई किसान अगर कर्ज लेते हैं तो उसका मांस सरकार चिमटी से नोच लेती है।लेकिन चंदा पर पहुंचे तो चंद्रा जी पर इतनी मेहरबानी क्यों किया!जी ग्रुप की ही कंपनी जी लर्निंग, जो किड्जी नाम से देश के गली मोहल्ले तक में बच्चों के लिए स्कूल चलाती है,उसके स्कूल और ब्रांड नाम को नीलाम कर राशि वसूल क्यों नहीं की गई!मतलब!यही न कि,सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का।
श्री यादव ने कहा कि यही स्थिति देश मे चल रही है।बड़ी-बड़ी निज़ी कम्पनियों द्वारा लिए गए करोड़ों रुपये के कर्ज को केंद्र की मोदी सरकार माफ कर रही है।बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,कुमारी बेबी रानी, राजकिशोर चौधरी,मोहम्मद यजदानी,जिला महासचिव सह उप मुख्य पार्षद पप्पू कुमार सुमन,दीपक चंद्रवंशी,अरुण कुमार,वार्ड पार्षद पप्पू यादव, अरुण सम्राट,जिला सचिव रामनारायण राम,सकलदीप यादव,मनोज कुमार,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,कोषाध्यक्ष आमिर खान,कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे,जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार आदि मौजूद थे।