रेशु रंजन/खगड़िया
सभी आवास सहायक निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें और जिन-जिन लाभुकों ने पहला और द्वितीय किस्त उठाने के बाद भी आवास निर्माण कार्य शुरु नहीं किया है,उन्हें आवास निर्माण के लिए प्रेरित करें।उक्त बातें गोगरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने आवास सहायकों के साथ बैठक आयोजित कर कही।प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ राजाराम पंडित ने आवास सहायकों से पंचायतवार आवास निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि गोगरी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में 422 लाभुकों ने पहला एवं द्वितीय किस्त तो उठा लिया है,लेकिन अभी तक आवास निर्माण का कार्य शुरु नहीं किया है।यह स्पष्ट जानकारी है कि 422 लाभुकों में से 259 लाभुकों ने द्वितीय किस्त उठाने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य चालू नहीं किया है।बीडीओ ने कहा कि जिन-जिन लाभुकों ने प्रथम एवं द्वितीय किस्त उठाने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य शुरु नहीं किया है,ऐसे सभी लाभार्थियों के नाम नोटिस निर्गत कर दिया गया है।वैसे लाभार्थी को आवास निर्माण कार्य शुरु करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।अगर एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाता है तो लाभुक एफआईआर से बच जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि कुल 422 लाभुकों के नाम लाल नोटिस निर्गत कर दिया गया है।एक सप्ताह के बाद ऐसे सभी लाभार्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी,जो आवास निर्माण कार्य शुरु नहीं करेंगे।बीडीओ ने आवास सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने पंचायत में आवास निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निदान करते हुए आवास निर्माण कार्य में तेजी लाएं।इस अवसर पर ग्रामीण आवास ऱाजीव कुमार,राजीव रंजन,राजीव कुमार झा,संजय कुमार,सज्जन कुमार,बमशंकर कुमार,धर्मेन्द कुमार,नितेश कुमार,नीलकमल कुमार सहित कई आवास सहायक उपस्थितल थे।