इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत मेदनी नगर गांव में आज मंगलवार को जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया।जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के दैरान मंच संचालन विजय पोद्दार ने किया।इस अवसर पर जदयू नेता कौशल सिंह के प्रयास से जदयू में शामिल हुए दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता सहित सैकड़ों लोगों का स्वागत जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने माला पहनाकर किया।
जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के समदर्शी नेतृत्व में आमजनों का विश्वास बढ़ रहा है।यही करण है कि हजारों की संख्या में बीजेपी सहित विभिन्न पार्टी से आए लोग जदयू में लगातार शामिल हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बदला है।बिहार की सौन्दर्यता के साथ छवि देश और दुनियां के नजर में प्रतिष्ठित हुआ है।नीतीश कुमार एक तरफ न्याय के साथ सर्वांगीण विकास कर रहे हैं तो दूसरी ओर समाज सुधार कार्यक्रम चलाकर बिहार में नशामुक्त,बाल विवाह व दहेज मुक्त विवाह की प्रथा स्थापित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।यहां हरेक धर्म और जाति के लोगों का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों को लेकर कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्म- सम्प्रदाय की राजनीति करती है।जिससे देश का विकास नहीं,विनाश हो सकता है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा साल में दो करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने, सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये भेजने, महंगाई दूर करने और भ्रष्टाचार खत्म करने का जो वादा किया था,क्या उन वादों में से एक भी वादा पूरा किया गया है?उन्होंने अच्छे दिन का झांसा देकर देश वासियों को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है।मोदी सरकार ने किसी को कुछ भी नहीं दिया।यहां तक कि हर खाने-पीने और पढ़ने लिखने तक की वस्तुओं पर टैक्स बांध कर देश के गरीबों का खून खींचा जा रहा है।
जेडीयू नेता कौशल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समुचित विकास हो रहा है।पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज के लोग सीएम नीतीश कुमार को अपना हिमायती समझने लगे हैं।इससे पहले कार्यक्रम को पार्टी के विधानसभा प्रभारी अमर कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, अनुज कुमार शर्मा,जिला महासचिव अंकित कुमार सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति सिंह,व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज साह आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर लालो पोद्दार,चंदन पटेल,जीतन सिंह, अंगद रजक,संजय चौधरी, त्रिपुरारी सिंह,भूषण सिंह, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल सिंह,प्रशांत कुमार यादव आदि ने यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ सर्वांगीण विकास और उनके स्वच्छ कार्यकाल से प्रभावित होकर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की।