जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत सकरोहर गांव में अक्सर अपराधियों की बंदूकें गरजती रहती है।कहा जाता है कि, लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व महिला सहित पांच व्यक्तियों की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।इस मामले में रामू यादव के जेल चले जाने के कारण उक्त गांव में रह रहे छुटभैय्ये अपराधियों द्वारा बीच-बीच में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है।नतीजतन लोग उक्त गांव के लोग डरे सहमे रहते हैं।इसी कड़ी में दीपावली की देर रात्रि सकरोहर गांव में पटाखे की आड़ में अपराधियों द्वारा दो दर्जन से गोलियां चलाई गई।इतना ही नहीं,दो लोगों के ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया।लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए।रामू यादव की मां मंजुला देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि,दीपावली की देर रात्रि खाना खाकर वह लोग दरवाजे पर बैठी थी।इसी दौरान मनोज यादव,सुशील यादव समेत एक दर्जन से अधिक हथियार से लैस लोग आए और उनके दरवाजे पर चढ़कर दर्जनों चक्र गोलियां चलाई।इस दौरान अरुण सिंह एवं स्वर्गीय कमली सिंह के पुत्र फुदीन सिंह के साथ अपराधी मारपीट करते हुए हथियार लहराते हुए निकल गए।इधर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने कहा कि,घटना की सूचना मिलने के बाद एसआई अजय कुमार सिंह को घटनास्थल पर भेजा गया था।पूनम देवी तथा अरुण सिंह के दरवाजे से पुलिस ने खोखा बरामद किया है।रामू यादव की मां मंजुला देवी द्वारा आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।गोलीबारी की घटना तो घटी है,लेकिन गुप्त सूचना है कि,दोनों पक्षों की ओर से गोलियां चलाई गई है।पुलिस पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।