इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को कबड्डी खेलने के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का मामला इतना गहरा गया कि एक गुट के आक्रोशित छात्रों ने आज राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के समीप महेशखूंट-अगुवानी पथ को कुछ देर के लिए जाम कर दिया।जिससे आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हो गयी।सड़क जाम की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और एसआई तारकेश्वर प्रसाद ने आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर जाम हटाया।
मारपीट की घटना में जख्मी हेमराज कुमार सहित कई छात्रों ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में कुछ छात्र कबड्डी खेल रहे थे।इसी क्रम में राटन और बहादुरपुर के छात्रों के बीच नोंक-झोंक होते-होते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी।उसी का बदला लेने के उद्देश्य से सोमवार को राटन के छात्र कुछ बाहरी छात्रों को लेकर आए और दूसरी टीम के छात्रों से उलझ पड़े।इस क्रम में कई छात्र घायल भी हो गए।इसी से नाराज बहादुरपुर के छात्रों ने कुछ देर के लिए महेशखूंट-अगुवानी पथ को जाम कर दिया।
जाम की सूचना पाकर गोगरी थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और एसआई तारकेश्वर प्रसाद आए और सभी छात्रों को समझाया बुझाकर और कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को हटाया।इधर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवेश महतो ने बताया कि उदंड छात्रों पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी।