प्रवीण कुमार प्रियांशु/खगड़िया
जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत चुकती गांव स्थित सहनी टोला वार्ड नंबर-10 निवासी जयजयराम सहनी के पुत्रलविकाश कुमार ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर कोलकाता इस्टर्न रेलवे ग्रुप डी में ‘पॉइंट्स मैन-बी’ पद पर ज्वाइन कर परिवार सहित सभी को गौरवान्वित किया है।इनके पिता गरीबी की मार झेलते हुए मछलियों का शिकार कर अपने पुत्र को शिक्षा देते हुए सरकारी नौकरी की मंजिल तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़े।
विकाश कुमार पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड अध्यक्ष-10 पद से त्यागपत्र देकर रेलवे ग्रुप ‘डी’ में जॉइन करके बहुत खुश हैं।मानसी रेलवे मैदान में क्रिकेट और फुटबॉल के कॉमेन्टरी से युवाओं का दिल जीतते आ रहे विकाश की सफलता से चुकती गांव में खुशी का माहौल है।मानसी प्रखंड के बहुत प्रतिनिधि फोन करके एवं फेसबुक के माध्यम से इन्हें बधाई दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसलिए कहा गया है कि गरीबी से मत घबराना।चाहे दो रोटी कम खाना,लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर देना।विकास कुमार मिली इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता,गुरु,चाचा,राजेश सहनी भाई,पूरे परिवार तथा सहनी समाज के तमाम लोगों को देते हैं और कहते हैं कि इन सभी के आशीर्वाद और स्नेह से उन्हें सफलता मिली है।इधर विकाश को मिली सफलता से आह्लादित पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद सहनी, उपमुखिया राकेश कुमार उर्फ सिट्टू यादव,पत्रकार सिकन्दर आजाद वक्त,वतर्मान मुखिया प्रतिनिधि ओमजी यादव, वीआईपी के खगड़िया जिला अध्यक्ष मनोहर सहनी,सरपंच मनोज कुमार,भाजपा नेता डॉ सलील कुमार,मानसी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मौसम कुमार गोलू,अभय कुमार गुड्डु,सभी वार्ड अध्यक्ष तथा पंचायत की जनता ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।