इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
एसपी अमितेश कुमार ने आज शुक्रवार को गोगरी थाना परिसर स्थित सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया।एसपी ने निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर कार्यालय के अभिलेख व संचिका का बारीकी से अवलोकन किया।उन्होंने अपराध पंजी,अनुसंधान पंजी सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण किए जाने के साथ वारंट व कांड निष्पादन की बारी-बारी से समीक्षा की।
लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान लंबित पाए गए कांडों की समीक्षा करते हुए वह अनुसंधानकर्ताओं की लापरवाही देख नाराज भी हुए।एसपी ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों का फौरन निष्पादन करने का निर्देश दिया।पुलिस कप्तान ने अपराध पर अंकुश रखने का निर्देश देते हुए शराब सेवन व बिक्री पर कड़ी नजर रखने सहित सख्त निर्देश भी जारी किए।
एसडीपीओ को पर्यवेक्षण कार्य व मामले के निष्पादन में तेजी लाने के लिए निर्देशित करते हुए एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटना सहित अन्य कार्य के लिए इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया गया है।हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रुटीन वर्क के तहत इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है।मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अक्षयलाल पासवान, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।