इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी चक से एक अजब-गजब मामला सामने आ रहा है।बताया जा रहा है कि एक बेरोजगार लड़के से सरकारी नौकरी करने वाली युवती की शादी करने से इंकार करने पर लड़की का अपहरण कर लिया गया।इस मामले में बड़ीचक निवासी प्रियवर्त सिंह द्वारा गोगरी थाना में आवेदन देकर सहरसा जिले के भौडाहा निवासी संजीव सिंह,बड़ी पसराहा निवासी साजन सिंह व सुभाष सिंह,गंगौर थाना के रामुनिया निवासी संजय सिंह, प्रियदर्शन कुमार आदि पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उक्त आरोपियों द्वारा मेरी इकलौती बेटी का अपहरण कर लिया गया है।
पीड़ित पिता ने कहा है कि उनकी बेटी गोगरी उपस्वास्थ्य केंद्र एवं धनखेता में सीएचओ के पद पर कार्यरत है।उक्त आरोपियों द्वारा अभियुक्त संजीव सिंह के लिए मेरे पास शादी का प्रस्ताव लाया गया था।लेकिन मैंने यह कहकर साफ मना कर दिया कि एक नौकरी करने वाली लड़की की शादी बेरोजगार लड़के से कैसे कर दूं!मेरे द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से आक्रोशित आरोपियों ने सुनियोजित योजना के तहत मेरी बेटी का अपहरण कर लिया।मेरी बेटी बीते 14 सितम्बर से गायब है।धनखेता से ड्यूटी कर घर लौटने के क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया है।अभी तक वह घर नही पहुंची है।
पीड़ित पिता ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए युवती को बरामद करने सहित उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है।जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल सच्चाई क्या है,यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।लेकिन यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।