खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
गंगा-गंडक के जलस्तर में आई कमी के कारण छठ व्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।कह सकते हैं कि,महापर्व छठ को लेकर गंगा-गंडक ने राहत बरसाने का काम शुरु कर दिया है।लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं-24 स्थित अघोरी स्थान छठ घाट को दुरुस्त किए जाने की कवायद शुरु हो गई है।गंडक नदी का जलस्तर घटने के बाद यत्र-तत्र पसरी गंदगी की साफ- सफाई निवर्तमान वार्ड पार्षद रणवीर कुमार के द्वारा अपने देख-रेख में करवायी जा रही है।ताकि छठ घाट पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो।
निर्वतमान वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि,इस बार लग नहीं रहा था कि,छठव्रती नदी किनारे छठ पर्व कर पायेंगी।पूर्व में दुर्गा पूजा के समय से नदी का जलस्तर कम होने लगता था।लेकिन इस बार दुर्गा जी को विसर्जित किए जाने के बाद गंगा और गंडक नदी के जलस्तर में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गई।हालांकि बीते चार पांच दिनों से गंडक नदी के जलस्तर में काफी तेजी से कमी आ रही है।नगर परिषद खगड़िया द्वारा शहर के अंदर पड़ने वाली सभी घाटों की साफ-सफाई करायी जा रही है।छठ घाट तक जानेवाले रास्ते को अतिरिक्त मजदूर रखकर जेसीबी के जरिए दुरुस्त कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि,नदी का जलस्तर देर से घटने के कारण कम समय में ही सभी घाटों को दुरुस्त करवाना पड़ रहा है।नगर परिषद द्वारा सभी घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था तो की ही जाती है,पानी के अंदर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा,महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थान,नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था भी की जाती है।इन तमाम सुविधाओं के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरु हो गई है।