प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धुसमुरी विशनपुर पंचायत में पूर्व सरपंच अनिल पासवान के घर एक युवक रंजीत पासवान की मंगलवार की देर रात संदिग्ध मौत के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है।युवक की मौत का वास्तविक कारण क्या है,यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।लेकिन ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा है कि,मौत का शिकार हुआ युवक शराब का आदि हो गया था और घटना के दिन अपने दोस्त के घर भी उसने मछली के साथ शराब का सेवन किया था।इतना ही नहीं,विश्वकर्मा पूजा के दिन आयोजित आरकेस्ट्रा प्रोग्राम का लुत्फ भी उसने शराब के नशे में ही उठाया था।
बात अलग है कि युवक की मौत से गमजदा परिजनों द्वारा किसी पर भी शक नहीं किया जा रहा है।बावजूद इसके ग्रामीणों की बातों पर अगर भरोसा करें तो किसी कारणवश बच्चे के साथ पत्नी के मायके चले जाने के बाद से रंजीत पासवान अक्सर शराब के नशे में रहता था।पत्नी के मायके चले जाने के बाद से रंजीत लगातार इधर-उधर तो रहता ही था, ज्यादातर दोस्त के ही घर खाना खाया करता था।ऐसे में अब सोचनीय सवाल यह है कि रंजीत की मौत क्या हार्ट अटैक से हुई अथवा कारण कुछ और है!
जानकारी के मुताबिक धुसमुरी विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 निवासी राजेंद्र पासवान के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान की पूर्व सरपंच अनिल पासवान के पुत्र राकेश पासवान से गहरी दोस्त थी।दोनों के बीच लगभग 3 वर्षों से ऐसी दोस्ती थी कि दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते थे।दोनों दोस्तों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था।यहां तक कि दोनों दोस्त लगभग साथ ही भोजन करते थे।इसी बीच बीते मंगलवार की रात पूर्व सरपंच के घर मछली पार्टी का आयोजन हुआ था।दोनों दोस्त खाने पीने के बाद साथ-साथ सो गए।पूर्व सरपंच अनिल पासवान का कहना है कि बुधवार की अहले सुबह लगभग 2:30 बजे अचानक रंजीत के कंठ से दो बार गड़गड़ाहट की आवाज निकली और फिर उसने दम तोड़ दिया।इसकी सूचना उनके पिता राजेंद्र पासवान को उसी समय देते हुए उसे तत्क्षण ही नजदीकी क्लीनिक में ले जाया गया।लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक रंजीत पासवान शादीशुदा तो है ही,उसे एक पुत्र भी है।लेकिन किसी कारणवश उनकी पत्नी बच्चे के साथ अपने मायके में रहती आ रही है।इधर परिजनों का कहना है कि उन लोगों को किसी पर भी शंका नहीं है।दूसरी तरफ मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है।परिजनों के तरफ से अब तक आवेदन नहीं दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ बताया जा सकता है।बहरहाल घटना के पीछे सच्चाई जो कुछ भी हो,लेकिन इलाके में जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।कहा जा रहा है कि पुलिस अगर गंभीरता पूर्वक युवक के संदिग्ध मौत के मामले की पड़ताल करे तो कोई बड़ा नंगा सत्य सामने आ सकता है!!