रेशु रंजन/खगड़िया
विश्व के हिन्दुओं के लिए आवाज उठाने वाले हिन्दुओं की सबसे बड़ी संगठन विश्व हिन्दू परिषद का 59 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।सदर प्रखंड अंतर्गत माड़र पंचायत स्थित पंचमुखी हनुमान जी की मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।मंदिर प्रांगण भारत माता की जय और प्रभु श्रीराम के जयकारे से गुंजायमान हो उठा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् हिन्दुओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए 59 वर्षों से संघर्षरत है और अब संगठन षष्टी पूर्ति वर्ष की ओर अग्रसर हो रहा है।इस अवसर पर हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि प्रभु श्रीराम के पदचिह्नो पर चलते हुए उनके आदर्शो को हिन्दू समाज के घर-घर तक पहुंचाएंगे हिन्दू धर्म और हिंदुत्व के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करेंगे।भारत ही नहीं,संपूर्ण विश्व के हिन्दुओं के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष कृष्णदेव झा ने कहा कि अब हिन्दू अपने स्वाभिमान के प्रति जागरूक हो चुके हैं और अपने परिवार ही नहीं,बल्कि पूरे समाज की रक्षा के लिए तत्पर हैं।इसके लिए विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं।सामाजिक समरसता प्रमुख रामविलास सिंह ने कहा कि भारत में विधर्मियो द्वारा साजिश की जा रही है,लेकिन उसके प्रयासों को हिन्दू समाज समझ चुका है।इसीलिए उनकी साजिशों को कभी सफल होने नहीं जाएगा।
जिला मंत्री संजय वर्मा ने कहा कि हिन्दू समाज के कल्याण के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मंदिरों के साथ-साथ समाज के सार्वजनिक क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।जहां विधर्मी अपनी साज़िश फैलाते हैं,उन स्थलों को चिन्हित करना होगा।विहिप के नगर मंत्री मनीष गुप्ता ने कहा कि आज स्थापना दिवस पर हमें यह तय करना होगा कि प्रत्येक हिन्दू और संगठन के कार्यकर्ता सनातन संस्कृति के रक्षक बनें।सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो।विधर्मी शैतानों को शांत करने के लिए हमें एकजुट रहने की जरूरत है।
स्थापना दिवस समारोह में प्रखंड मंत्री राजेश गुप्ता,बजरंग दल के नगर संयोजक अभिमन्यु कुमार, बाल संस्कार केन्द्र सह प्रमुख सन्नी कुमार,रौशन कुमार,पवन कुमार गुप्ता,अमित राणा,केशव कुमार,पुष्पलाल रंजन,भरत चौधरी,सुभाष सिंह,ब्रह्मदेव दास शास्त्री,मनीष चौधरी,गौरव मंडल, प्रिंस कुमार,मोहित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।