श्रवण आकाश/खगड़िया
जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की देर रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर लकड़ी कारोबार से जुड़े एक युवक रितेश कुमार को मौत के घाट उतार दिया।हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।हालांकि अपराधियों द्वारा किस कारण से लकड़ी व्यवसायी की हत्या की गई और हत्यारे कौन थे,यह बात अभी तक सामने नहीं आ सकी है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बावत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि लकड़ी व्यवसायी रितेश कुमार रोज की तरह अपने गांव के पास ही स्थित लकड़ी दुकान पर गया था और गुरुवार की देर रात दुकान से अपना घर खाना खाने जा रहा था,तभी पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत की नींद सुला दी।तीन-तीन गोलियां लगने के कारण वह शोर भी नहीं मचा सका और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
इधर परबत्ता थाना के दरोगा रणधीर कुमार और परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि लकड़ी व्यवसायी रितेश कुमार की अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मौत के शिकार हुए युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया।उन्होंने कहा कि युवक के सीने पर दो गोली और एक गोली कनपटी में लगी है।परिजनों का लिखित आवेदन लिए जाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी।घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित करते हुए उसके ठिकाने पर पहुंचने का प्रयास स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।इधर आज शुक्रवार की सुबह मृतक लकड़ी व्यवसाय रितेश कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद सिराजपुर स्थित घर पहुंचते ही परिजनों के बीच चित्कार मच गया।दूसरी तरफ स्थानीय लोगों द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है।