इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जदयू के सर्वेसर्वा नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का चाहे लाख सपना संजो लें,लेकिन हकीकत तो यह है कि बिहार की जनता अब उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर भी देखना पसंद नहीं कर रही है।बिहार की जनता अब लोजपा (रामविलास)सुप्रीमो और युवाओं सहित तमाम वर्ग के लोगों के चहेते बन चुके चिराग पासवान को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती हैं।बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन से प्रभावित लोग चाहते हैं कि,जल्द से जल्द चिराग पासवान जी को बिहार की कमान मिले।उक्त बातें लोजपा(रा)के खगड़िया जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने आज शनिवार को एसडीएफ लाइव इंडिया से खास बातचीत करते हुए कही।रविवार अर्थात 24सितम्बर को खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित बलुआही ठाकुरबाड़ी के सभा हॉल में आयोजित होने वाली बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा की तैयारियों में जुटे जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में आयोजित होने वाली बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्पदेख यात्रा ऐतिहासिक होगी।खगड़िया के चारो विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, आसपास के लोग भी इस संकल्प यात्रा में शिरकत करने को लेकर लोग उत्साहित हैं।बिहार की जनता चिराग पासवान में एक बेहतर मुख्यमंत्री की छवि देख रही है,इसलिए लोजपा(रा)के सभी कार्यक्रमों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटी मारते-मारते जनता का विश्वास खो चुके हैं।वाजिब हक मांगने वालों पर डंडे चटकवाते हैं।राज्य के नियोजित शिक्षक,मुखिया, वार्ड सदस्य,आंगनबाड़ी, सेविका-सहायिका,आशा-ममता कार्यकर्ता आदि को वाजिब मेहनाताना नहीं मिल रहा है।हक और अधिकार के लिए सभी सड़क पर उतरते हैं,लेकिन सीएम नीतीश आंखें तरेरकर ऐन- केन-प्रकारेण सभी को खामोश हो जाने पर मजबूर कर देते हैं।और तो और बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिलख रही है।
शिवराज यादव ने कहा कि,बिहार की सभी जनता को उम्मीद है कि चिराग पासवान जिस दिन बिहार की कमान संभालेंगे,उसी दिन से आम लोगों की जिंदगी संवरने लगेगी।सभी लोगों को यह भी पता है कि चिराग पासवान को जिस दिन बिहार की कमान मिलेगी,उसी दिन से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का सपना साकार होने लगेगा।उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए की बयार बहेगी और कम से कम बिहार में ‘इंडिया’गठबंधन की दाल गलने वाली नहीं है।
खगड़िया लोकसभा की अगर बात करें तो यहां लोजपा (रा) प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।लोजपा(रा)की नीति और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित लोग पार्टी की ओर खींचे चले आ रहे हैं और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि,वह टिकट के प्रबल दावेदार नहीं हैं।सर्वमान्य नेता चिराग पासवान जी,जिन्हें भी खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने योग्य समझेंगे,उन पर विश्वास कर जनता उनके पक्ष में मतदान कर चिराग पासवान जी के हाथों को मजबूत करेगी।
श्री यादव ने कहा कि लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान जी की नीति और विजन से प्रभावित होकर वह लोजपा में आए और जब तक उनकी जिंदगी रहेगी,वह चिराग जी के सानिध्य में पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करते रहेंगे।इसलिए सवाल यह नहीं है कि,उन्हें टिकट मिले।सवाल यह है कि,पार्टी के प्रत्याशी को जीत कैसे मिले!उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह देश का सर्वागींण विकास हो रहा है,उससे विपक्षी बौखला गए हैं और अनाप शनाप बकते जा रहे हैं।जबकि उन्हें यह पता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए का डंका बजेगा और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी जी देश की बागडोर फिर संभालेंगे।लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री का चेहरा चिराग पासवान होंगे।
श्री यादव ने कहा कि,खगड़िया के चार विधानसभा में से तीन विधानसभा क्षेत्र में लोजपा का परचम लहरेगा।जनता का प्यार जिस तरह चिराग पासवान के प्रति उमर रहा है,वह देखकर हमारे विरोधी भी हमारे नेता के कायल हो गए हैं।इधर लोजपा (रा)के नगर अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि उन्होंने चिराग पासवान जी की कार्यशैली एवं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है एवं खगड़िया नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी का पूरी ताकत से निर्वहन करते हुए चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रतन पासवान,प्रदेश सचिव रंजन सिंह,जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र पासवान,सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान,जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, संजीव पासवान,गुड्डू यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि,वह लोग चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने को ले संकल्पित हैं।