प्रवीण कुमार प्रियांशु/पटना
पटना के किदवईपुरी स्थित ठाकुर प्रसाद कम्यूनिटी हॉल में प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के प्रथम स्थापना दिवस मौके पर आज रविवार अर्थात 24सितम्बर को समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महासभा की पिछले कार्यों एवं उपलब्धियां की समीक्षा की गई तथा सामाजिक समरसता बढ़ाने पर एक विचार संगोष्ठी आयोजित की गयी।
महासभा के अध्यक्ष बिनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं प्रबुद्धजनों ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं बीपीएससी आयोग के पूर्व सदस्य डॉ अशोक कुमार शर्मा,बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य मदन शर्मा,अधिवक्ता शिवसागर शर्मा,श्रीमती भावना शर्मा,श्रीमती अनीता शर्मा,रवि भूषण शर्मा, आर्यन,सुजीत कुमार,उमेश कुमार शर्मा,अमित कुमार,गोपाल कुमार,विराट जी,रविन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा,संतोष कुमार,सुधीर कुमार,मनीष कुमार,अधिवक्ता विनय मिस्त्री, विभीषण जी आदि सम्मानित सदस्यों ने अपने-अपने विचारों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और समाज को मार्गदर्शित किया।