इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जब स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय मंत्री,पदाधिकारी तथा राजनेता तक को क्षेत्र की समस्या के समाधान हेतु आवेदन प्रतिवेदन देने के साथ-साथ जब उनका हाथ-पैर पूजते-पूजते थक जाते हैं और फिर आशा की किरण समाप्त होने लगती है तो वहां एकमात्र रास्ता बचता है,वह जन आंदोलन।जिस रास्ते के सहारे तेतराबाद पंचायत स्थित खरगी-तिरासी के लोगों ने दस पंचायत के लोगों के सहयोग से जलकौड़ा और खरगी-तिरासी के बीच गंडक नदी पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने में भागीरथ सफलता पाई।उपरोक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने खरगी- तिरासी गांव में जन अधिकार पार्टी के संगठन विस्तार हेतु आहूत बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
तेतराबाद पंचायत के खड़गी-तिरासी गांव में जन अधिकार पार्टी का विस्तार कार्यक्रम हेतु कामास्थान में एक बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी रामचंद्र चौधरी एवं संचालन पुल निर्माण संघर्ष समिति के सचिव चंद्रशेखर तांती ने किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में रामचंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे गांव में 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों ने यह मान लिया था कि वह अपनी आंखों से गंडक नदी पर पुल के सपने को साकार होते नहीं देख पाएंगे,लेकिन जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सिपाही नागेंद्र सिंह त्यागी से मिलने के बाद वह सपना आंखों के सामने साकार होते दिख रहा है।उन्होंने पुल निर्माण एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रारंभ में एक पाया मजबूत बनाया गया,लेकिन उसके ऊपर के पदाधिकारी ने जब निरीक्षण किया तो मजदूर मुंशी एवं जूनियर इंजीनियर पर विभिन्न आरोप लगाकर उसे अपने हिसाब से बनाने का निर्देश दिया और उसी समय से कमजोर पुल का निर्माण हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब भी मजबूती से बनाने का आग्रह ग्रामीणों द्वारा किया जाता है तो वहां के उपस्थित पदाधिकारी पहले तो धमकी देते हैं और फिर कहते हैं कि जहां भी जाकर शिकायत करनी है,जा सकते हो।मुझे जैसा निर्माण कार्य करने का आदेश मिला है,वैसा ही बनाएंगे।चाहे पुल जैसा बने।उन्होंने बिहार सरकार से आग्रह किया कि खरगी-तिरासी पुल का हश्र आहोक-राजौरा पुल,खगड़िया के गंडक पुल एवं अगवानी के गंगा पुल जैसा नहीं हो।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने ग्रामीणों द्वारा कटाव व पुनर्वास के सवाल पर कहा कि जिस प्रकार यहां के लोगों ने सामाजिक एकता के बलबूते असंभव काम को संभव कर दिखाया है,उसी तरह यदि यहां के हर वर्ग के लोग आपसी रंजिशों को छोड़कर आगे आएंगे तो हर समस्या का समाधान अवश्य होगा।पप्पू यादव के सिपाही आपकी हर लड़ाई में साथ रहेंगे।श्री त्यागी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों,प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार,अपराधियों के आतंक का एकमात्र जवाब पप्पू यादव हैं।उन्होंने पुल निर्माण में सहयोग करने के लिए तत्कालीन विधायक चंदन राम और विधायक रामवृक्ष सदा को धन्यवाद दिया।
अपने संबोधन में जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि एक तरफ राज्य एवं देश में विभिन्न राजनीतिक दल जाति संप्रदाय का सहारा लेकर राजनीतिक रोटी सेंकते हुए सत्तासीन होना चाहते हैं तो वहीं जाप सुप्रीमों पप्पू यादव जी सेवा और संघर्ष के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए खड़े रहते हैं।उन्होंने उपस्थित छात्र,युवा, बुजुर्ग व महिलाओं से आह्वान किया कि आइए,पप्पू यादव के विचार के साथ चलकर अपनी समस्या से निजात पाए।तेतराबाद पंचायत के मुखिया नंदकिशोर कुमार उर्फ मुन्ना प्रताप ने कहा कि मैं भी आज इस पंचायत का मुखिया बना हूं तो उसका श्रेय पुल निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा नागेन्द्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में किए गए आंदोलन को जाता है।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को साक्षी मानते हुए संकल्प लिया कि जिस आशा एवं विश्वास से हमें अपना मत देकर मुखिया बनाया,उसे हम अंतिम सांस तक पूरा करने का प्रयास करेंगे।मुखिया ने घोषणा की कि एक वर्ष के अंदर कामास्थान पर एक बैठका का निर्माण कराएंगे, जिससे लोगों को ग्रामीण स्तरीय बैठक करने में परेशानी नहीं होगा।अपने संबोधन में जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव ने कहा कि लोग कहते हैं कि आपके लिए खून दे सकते हैं, लेकिन पप्पू यादव के सिपाही हर जरूरतमंद को खून देने का काम करते हैं।इस अवसर पर चतुरानंद कुमार, ललिता देवी एवं साहुल पोद्दार ने नागेंद्र सिंह त्यागी के संघर्षशील जीवन पर गीत गाकर अतिथि एवं ग्रामीणों का दिल जीत लिया।वहीं प्रदीप कुमार यादव,युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष नीरज यादव,उप मुखिया पिंकी शर्मा,रमेश चौधरी,उपेंद्र साह, जवाहर राम,राम बालक सिंह, चंद्रशेखर कुमार सिंह,मंटू सिंह, कैलाश सिंह,आनंदी सिंह,विजय सिंह,रामसेवक सिंह,रामप्रीत तांती,सुरेश दास,राम सागर दास, चमरू सिंह,तेतरी देवी,प्रदीप चौधरी,किरानी चौधरी,सुबोध सिंह,विनय वर्मा,लालधर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पप्पू यादव के विचार के साथ चलकर नये समाज के निर्माण करने का संकल्प लिया।