रेशु रंजन/खगड़िया
झारखंड से चोरी किए गए हीरे के जेवरात सहित एक ज्वेलरी दुकानदार की गिरफ्तारी खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।यह तो प्रमाणित हो गया है कि, झारखंड में हुई चोरी की एक बड़ी घटना के तार जिले से जुड़े हुए हैं,लेकिन पूरी तस्वीर अभी सामने नहीं आयी है।वैसे गोगरी पुलिस ने चोरी के कुछ कीमती जेवरात के साथ गिरफ्तार किए गए गोगरी थाना अंतर्गत मुश्कीपुर कोठी निवासी विनोद प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजा को झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया है।हालांकि पूछताछ में उसने 7 हजार रुपया में दो सामानों को खरीदा था।जिससे सामानों की खरीदादारी,उसकी पहचान गोगरी कुंडी के ब्राह्मण टोला निवासी त्रिपुरारी पांडे के रुप में हुई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा गांव स्थित एक घर से बीते दिनों लाखों रुपये के हीरे व सोने के जेवरातों की चोरी हुई थी।इस मामले को लेकर अमड़ापाड़ा थाना में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत कांड संख्या 45/23 दर्ज कराया गया था।चोरी की इस बड़ी वारदात के अनुसंधान में पुलिस लगी ही हुई थी कि खगड़िया जिले के एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई।तत्पश्चात झारखंड पुलिस खगड़िया पहुंची और गोगरी पुलिस के सहयोग से जिले के गोगरी थाना अंतर्गत मुश्कीपुर कोठी निवासी विनोद प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजा को दबोच लिया।पुलिस के हाथ चोरी की गयी हीरे के हार सहित कुछ अन्य जेवरात भी लगे हैं।
पुलिस गिरफ्त में आया शख्स जेवरात का कारोबारी है और उसकी जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंंतर्गत जमालपुर बाजार स्थित मेन रोड में ज्वेलरी की दुकान है।कहा जा रहा है कि लगभग 60 से 70 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी।जेवरात खरीदने वाला तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया है,लेकिन चोरी की जेवरात को बेचने वाले का भी नाम सामने आया है।गोगरी पुलिस ने देर उसके घर भी छापेमारी भी थी।अभियुक्त घर से फरार मिला।बहरहाल,पूरे मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।कह सकते हैं कि जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।