रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत थलहा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम भाई ने ही भाई को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।मृतक और हत्यारोपी आपस में ममेरा-फुफेरा भाई बताया जा रहा है।मृतक की पत्नी गुड़िया कुमारी ने बताया कि मेरे पति बीरबल कुमार लगभग 12 बजे दिन में नारदपुर गांव से घर जा रहे थे।इसी दौरान रिश्तेदारों ने फोन कर उन्हें नारदपुर बुला लिया।नारदपुर चौक के समीप वह अपने रिश्तेदारों से मुलाकात कर वापस अपने घर लौट ही रहे थे कि इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने थलाहा मोड़ के समीप गाड़ी रोक कर गोली चला दिया।गोली लगने के बाद मेरे पति बाइक खड़ी कर भागने लगे।लेकिन अपराधियों के द्वारा उनका पीछा कर तीन गोलियां मार दी गयी।नतीजतन उन्होंने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि मौत के शिकार हुए बीरबल कुमार की शादी तीन माह पूर्व संजय महतो की पुत्री गुड़िया कुमारी के साथ संपन्न हई थी।मृतक के परिजनों का कहना है कि सहरसा जिले के महुआ निवासी दिलखुश कुमार ने ही षड़यंत्र रचकर अपने ममेरे भाई की हत्या करवा दी।
इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वक्त अपराधियों द्वारा बीरबल कुमार की हत्या की गयी,उस समय थालहा मोड़ के समीप दर्जनों महिलाएं सड़क किनारे शौच कर रही थी।इस दौरान महिलाओं ने अपराधियों को यह भी कहा कि युवक को गोली मत मारो।लेकिन नशे की हालत में रहने के कारण अपराधियों ने बीरबल कुमार को दे दना दन तीन गोलियां मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया और दंदरोजा गांव की ओर भाग निकला।वहीं एक मोटरसाइकिल सवार युवक तरोना गांव की ओर चलता बना।ग्रामीणों का कहना है अपराधी लगभग 10 बजे सुबह से उक्त युवक की टोह में लगे हुए थे।कई बार दिघौन चौक पर पहुंचकर पान वगैरह खाया।जब 5 बजे के आसपास युवक अपने ससुराल की ओर से आलमनगर गांव की ओर जा रहा था तो दिघौन पुल के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने वारदात को अंजाम दे दिया।इधर मृतक के परिजनों द्वारा बेलदौर थाना में आवेदन दिया गया है।मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।