रेशु रंजन/खगड़िया
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा संचालित सात दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा का पूरे जिला में संचलन के बाद गुरुवार को आर्यसमाज रोड में समापन हो गया।नगर क्षेत्र में रथ यात्रा के प्रवेश करते ही भारी भीड़ के बीच बखरी बस स्टैंड के पास दुर्गावाहिनी की बहनों के द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया गया।यहां से नगर के कार्यकर्ताओ द्वारा राम जी की मनमोहक झांकी भी निकाली गई।मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की सदस्यों ने आरती पूजा एवं मंगलगान के साथ स्वागत किया।पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया।रथ यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्री हनुमान जी की मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा स्टेशन के सामने संकटमोचन हनुमान मंदिर और राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि इस शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य युवाओं में हिंदुत्व के शौर्य को जगाना है।क्योंकि युवाओं में ही बदलाव लाने की शक्ति होती है।आदिगुरु शंकराचार्य जी,स्वामी विवेकानंद जी,चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह इसके उदाहरण हैं।भारत युवाओं का देश है, इसीलिए युवाओं को संस्कारित, स्वावलंबी,संगठित,स्वाभिमानी व राष्ट्रभक्त बनाने और उनके शौर्य को जागृत करने का कार्य विश्व हिन्दू परिषद करता है।इस शोभा यात्रा के दौरान युवाओं और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।उन्होंने कहा कि यात्रा सभी सनातनी श्रद्धालुओं में ऊर्जा का संचार करेगी।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए नितिन कुमार ने प्रशासन को भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस विशाल शोभायात्रा में श्याम मित्र मंडली,स्थानीय दुकानदारों तथा महिलाओं द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की गई तथा पानी, शर्बत व फलों का वितरण किया गया।शोभायात्रा में बच्चे,बूढ़े सहित जवान प्रभु श्रीराम के भक्ति गानों पर भक्ति भावनाओं के साथ थिरकते नजर आए।युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था।कई स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।विहिप जिलाध्यक्ष ने सभी सनातनी युवाओं से आह्वान किया कि आगामी 8 अक्टूबर को पटना चलें,जहां पूरे बिहार के शौर्य जागरण यात्रा का एकत्रीकरण होगा।
इस शोभायात्रा में दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति संगठन की सैकड़ों बहनें और माताएं शामिल रहीं।दुर्गावाहिनी की नगर संयोजिका नंदिनी कुमारी ने कहा कि वर्षा और सड़कों की खराब हालत के कारण कुछ लड़कियों के पैर में मोच आई है और कई लड़कियों की चप्पलें टूट गई है।फिर भी हमारा उत्साह कम नहीं हुआ।वहीं संगम कुमारी ने कहा कि नगर परिषद को इस समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है।कई महिलाएं नगर परिषद की खराब सड़कों को लेकर काफी नाराज दिखीं और इसके लिए स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।कार्यक्रम के समापन बाद शुक्रवार को जहां से यात्रा शुरू हुई थी,वहां अर्थात पंचमुखी हनुमान मंदिर माॾ़र में आज शुक्रवार अर्थात 6अक्टूबर को विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी साधु संतो को भोजन करवाकर एवं अंगवस्त्र देकर संगठन के विस्तार और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया गया और उनको शुभ विदाई दी गई।इस शोभायात्रा में नितिन कुमार के साथ जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा,बजरंग दल के जिला संयोजक बमबम चंद्रवंशी,प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख विलास चन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, नीरज कुमार,अमित राणा,डॉ पवन साह,प्रखंड मंत्री राजेश गुप्ता,नगर मंत्री मनीष गुप्ता, नगर संयोजक अभिमन्यु कुमार, सह संयोजक संजय कुमार सिंह, नगर बाल संस्कार केन्द्र प्रमुख प्रशन्नजीत झा,प्रेमचंद,शिवम, अभिषेक, सौरभ इत्यादि समस्त जिला कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।