इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डे की देखरेख में जिले के विभिन्न पंचायतों में जन समस्याओं के समाधान को ले जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने के फैसले को जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने सराहनीय बताया है।डीएम के इस कदम को सराहनीय बताते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन से बिहार सरकार का जो मिशन है, वह सफल होगा।आमजनों को प्रखण्ड,जिला व राज्य के सरकारी दफ्तरों का चक्कर अब नहीं लगाना पड़ेगा।पंचायत में ही आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उनकी समस्याओं का जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा बेलदौर प्रखण्ड के तेलिहार, चौथम के मध्य बोरने तथा मानसी प्रखण्ड के पश्चिमी ठाठा पंचायत में शनिवार से जन संवाद कार्यक्रम आरंभ किए गए।इससे गरीबों,महादलितों,वंचितों सहित समाज के अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के बीच व्याप्त मूलभूत समस्याओं का सुलभ तरीके से समाधान होगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो उद्देश्य रहा है,वो पूरा होगा और दुरुस्त परिणाम सामने आएगा।
सनद रहे कि बीते दिन सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के जिला अध्यक्षों व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और जदयू के जिला अध्यक्षों से इस बाबत फीडबैक लिया था।तत्पश्चात उन्होंने जिला प्रशासन को राज्य की सभी पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने का आदेश दिया।