रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भोरकाठ वासा में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी,जब प्रधानाध्यापक एवं टोला सेवक आपस में भिड़ गए।दोनों के बीच हो रहे गुत्थमगुत्थी का दृश्य अखाड़ा जैसा नजारा प्रस्तुत कर रहा था।मारपीट की इस घटना में दोनों जख्मी हो गए।आस-पास के लोगों सहित शिक्षक और बच्चों द्वारा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया,जहां दोनों इलाजरत हैं।टोला सेवक और प्रधानाध्यापक घटना के विषय में खुलकर कुछ बताने को तैयार तो नहीं हैं,लेकिन कहा जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय भोरकाठ वासा में बच्चों को बुलाने तथा टोला सेवक से स्कूल की साफ-सफाई कराने को लेकर एचएम और टोला सेवक के बीच भिड़ंत हुई है।
टोला सेवक प्रेम लाल सदा का कहना है कि उनके द्वारा स्कूल में साफ-सफाई करने से इंकार किए जाते ही प्रधानाध्यापक सीताराम राम आग बबूला हो गए और मुझ पर थप्पर चला दिया।उसके बाद मारपीट हुई है।आक्रोशित टोला सेवक प्रेमलाल सदा ने बताया कि वह बीते 2022 से उक्त विद्यालय में पदस्थापित हैं।जब से उक्त विद्यालय में कार्य करने लगा तब से प्रधानाध्यापक सीता राम राम का कहना होता है कि मेरी हाजिरी बना दिया करो।टोले से बच्चे को बुलाकर 75% उपस्थिति दिखानी होगी।उन्होंने बताया कि बाढ़ और बारिश का पानी रहने के कारण टोला-टोला जाने में काफी परेशानी होती है।स्कूल के प्रधानाध्यापक विद्यालय में कभी कभार उपस्थित होते हैं।एचएम का सभी काम मुझे ही करना होता है।उसके बाद भी न केवल मेरे साथ मारपीट की गयी है, प्रधानाध्यापक सीता राम राम द्वारा झूठा आरोप लगाकर मेरे विरुद्ध बेलदौर थाना में आवेदन दिया गया है।
दूसरी तरफ एचएम सीता राम राम इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।बहरहाल,मामला चाहे जो कुछ हो,लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं या मारपीट का तमाशा देखने और सीखने जाते हैं।स्थानीय लोग पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग बुलंद कर रहे हैं।