इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत राटन गांव के एक किशोर की भैंस कोे खधौर धार में नहलाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि गहरे पानी में पशुपालक पुत्र के चले जाने तथा करमी की लत्ती व मनिजरा में फंसने से हादसा हुआ है।जानकारी के अनुसार राटन गांव निवासी धीरेन्द्र यादव का लगभग 13 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार मंगलवार को राटन गांव के खधौर धार में दोपहर को भैंस को नहलाने गया था।उसी क्रम में युवक और भैंस खधौर धार के करमी की लत्ती व मनिजरा में फंस गया।युवक ने करमी की लत्ती व मनिजरा से निकलने का काफी कोशिश की,लेकिन उसके पकड़ से अपने आपको निकाल नहीं सका।जब तक ग्रामीण ने देखा और युवक के साथ-साथ भैंस को बाहर निकाला,तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक के साथ-साथ भैंस ने भी तैरकर निकलने की काफी कोशिश की।परंतु निकलने में असफल रहा एवं डूबने व दम फूलने के कारण मौत का शिकार हो गया।बाद में स्थानीय लोगों की मदद से युवक की शव को खधौर पानी से निकाला गया।मृतक के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।इधर घटना की सूचना मिलते ही गोगरी के अंचलाधिकारी रंजन कुमार तथा गोगरी थाना के एसआई मनीष कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया।
दूसरी तरफ वार्ड पार्षद विकास कुमार,नितिश कुमार,पूर्व मुखिया सदानन्द महतो,प्रीतम कुमार, अनिरुद्ध यादव आदि सहित काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया।