खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
नहाय खाय के साथ ही लोकआस्था का महापर्व छठ शुरु हो गया है।महापर्व छठ को लेकर खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं-24 स्थित अघोरी स्थान घाट की साफ-सफाई लगातार की जा रही है।पानी के ऊपर जितनी भी गंदगियां थी,उसकी सफाई कर ली गयी है।निवर्तमान वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि,दीपावली के बाद प्रत्येक दिन घाट की सफाई करवाई जा रही है।ऐसा इसलिए कि,दीपावली के बाद नदी के किनारे गणेश जी और लक्ष्मी जी के छोटी- छोटी मूर्तियों के साथ-साथ मिट्टी के कलश,पूजा सामग्री आदि भी नदी में विसर्जित किए जा रहे थे।जिससे प्रत्येक दिन काफी मात्रा में कचड़े जमा हो जा रहे थे।उसकी सफाई लगभग हो गयी है।उन्होंने कहा कि,गंडक के जलस्तर में कमी आने के बाद जैसे-जैसे सीढ़ी से पानी उतर रहा है,वैसे-वैसे प्रत्येक दिन सीढ़ी की सफाई करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि,पूजा सामग्रियों के साथ-साथ शीशा लगे गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर भी नदी विसर्जित कर दी गई हैं।जिससे शीशे पानी मे टूट कर बिखर गए हैं।सफ़ाई कर्मियों के द्वारा पानी के अंदर जितने भी कचड़ें हैं,शीशा सहित अन्य कचड़ों को टाना और कुदाल से निकलवाया गया है।ताकि, छठ में घाट पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को पानी के अंदर कोई परेशानी नहीं हो।
श्री कुमार के मुताबिक इस वर्ष दुर्गा पूजा के बाद गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से छठ घाट की स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन नगर परिषद के प्रयास से छठ मंदिर घाट और गायत्री मंदिर घाट तक जाने वाले रास्ते मे फंसे पानी को पम्प सेट से निकालकर जेसीबी से कीचड़ को साइड कर चलने लायक रास्ता बना दिया गया है।खगड़िया नगर परिषद द्वारा शहर के अंदर पड़ने वाली सभी सात छठ घाटों की साफ- सफाई करायी जा रही है।साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूर भी रखे गए हैं।उन्होंने कहा कि,समय तो कम समय है,लेकिन सभी छठ घाटों को दुरुस्त कर लिया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि,नगर परिषद द्वारा सभी छठ घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था,पानी के अंदर बैरिकेटिंग,सीसीटीवी कैमरा,महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रुम , सहायता शिविर आदि की व्यवस्था की जायेगी।