रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जा रहा कि उसरी गांव निवासी कामाख्या यादव के लगभग 45वर्षीय पुत्र वीर प्रकाश यादव अपने खेत से लौटकर घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे।इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए आ धमके पांच से छह अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया।गोली की आवाज सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें परिजनों द्वारा गोगरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान वीर प्रकाश यादव ने दम तोड़ दिया।दूसरी तरफ गोली मारकर भाग रहे अपराधी उसरी गांव के ही जालो साह के बेटे मिथुन कुमार से हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीन लिया ओर फरार होने लगा।लेकिन ग्रामीणों की सर्तकता से एक अपराधी को दबोच लिया गया।उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई शुरु कर दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।हालांकि इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।भीड़ द्वारा की पिटाई के कारण मौत के शिकार हुए हत्यारोपी की पहचान मुंगेर जिले के टीकारामपुर दियारा निवासी हेसाभी यादव के पुत्र संतोष यादव उर्फ बूटा उर्फ राजपाल यादव के रुप में हुई है।संतोष यादव उर्फ बूटा के बारे में बताया गया कि एक वर्ष पहले संतोष यादव ने टीकारामपुर निवासी राजेश यादव की भी मानसी के सीमावर्ती क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार चल रहा था।बताया जा रहा है कि किसान की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मची अफरातफरी के बीच न्यूज कवरेज करने गए दो पत्रकारों पर भी लोग बरस पड़े।गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचकर डीएसपी रमेश कुमार ने जख्मी पत्रकार का बयान लिया और उन्हें घर भेज दिया।
आज सुबह वीर प्रकाश यादव के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से रजिस्ट्री मोड़ के समीप महेशखूंट-अगुवानी पथ को जाम कर दिया।सड़क जाम की सूचना जैसे ही गोगरी डीएसपी रमेश कुमार और अपर एसडीओ चन्द्रकिशोर सिंह को मिली ,वह लोग जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।आक्रोशित लोग हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और मृतक के परिजन को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे।
दूसरी तरफ गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि उग्र लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है।मृतक की मां द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।दस- पंद्रह लोगो को नामज़द आरोपी बनाया गया है।एक को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि इस कांड के बाद मौके से एक पिस्टल,आठ जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है।मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जा सकता है।
बहरहाल,स्थानीय लोगों ते बीच पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।स्थानीय लोगों का कहना है कि गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर यह घटना घटित हुई और जब तक पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचती,तब तक वहां की स्थिति भयावह हो चुकी थी।मौके पर पहुंची गोगरी पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।कुछ पुलिस कर्मियों को भी गंभीर चोटें आई है।