अनिकेत सिन्हा
खगड़िया जंक्शन पर हथियार और जिंदा कारतूस की डिलीवरी देने आए दो हथियार तस्करों को शुक्रवार की देर शाम जीआरपी ने दबोच लिया।दोनों हथियार तस्करों के पास से एक देसी पिस्टल,एक सौ जिंदा कारतूस,एक अतिरिक्त मैगजीन तथा दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। पूछताछ में दोनों हथियार तस्करों ने बताया कि, सबदलपुर स्टेशन के पीछे स्थित डोमिनिया गाछी के रहने वाले मिथुन कुमार ने राज्यरानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे कुणाल कुमार को हथियार व कारतूस की आपूर्ति के लिए उन लोगों को दिया था।उसके एवज में उन लोगों को दो हजार रुपये मिलते हैं।जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि,एसटीएफ एसओजी-वन पटना से सूचना मिलने के बाद टीम गठित की गई और प्लेटफार्म नंबर-2स्थित पश्चिमी रेलवे उपरगामी पैदल पुल के पास से दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया।जीआरपी के गिरफ्त में आए दोनों हथियार तस्करों की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत श्रीनगर छर्रापट्टी गांव निवासी घोलट यादव के 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार तथा अमरजीत यादव के 19वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रुप में की गई है।