श्रवण आकाश/खगड़िया
जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराजपुर गांव के समीप स्थित बहियार में खेत जोतने को लेकर उपजे विवाद के बीच गोलीबारी की खबर मिल रही है।इस मामले में एक पक्ष की वीणा देवी द्वारा परबत्ता थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।दिए गए आवेदन में पीड़ित वीणा देवी ने कहा है कि वह बहियार में अपने खेत की जमीन जोताई करवाने गई हुई थी।इसी बीच तेमथा करारी पंचायत के मुखिया सह सिराजपुर गांव निवासी राजीव चौधरी आ धमके और उनके साथ गाली गलौज करने लगे।इतना ही नहीं,विरोध करने पर गाली गलौज करते-करते 3 राउंड हवाई फायरिंग भी कर दिया।वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आरोपी राजीव चौधरी ने कहा कि उक्त मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।गोलीबारी का समेत लगाया गया तमाम आरोप बेबुनियाद है।
उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत इस तरह का आरोप लगाया गया है।इधर,परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली है।मैं विभागीय कार्य से बाहर हूं।बावजूद इसके थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल सच्चाई क्या है,यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।लेकिन इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।कह सकते हैं कि जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।