जिले के चौथम प्रखंड क्षेत्र के समीप से प्रवाहित होने वाली बागमती नदी में स्थानीय लोगों द्वारा घड़ियाल देखे जाने के बाद से लोगों के बीच भय का माहौल है।स्थानीय लोगों द्वारा बागमती तट पर घड़ियाल देखे जाने की पुष्टि किए जाने के बाद चौथम के सीओ भरत भूषण सिंह ने श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व मनाने की अपील की है।इससे पहले शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने चौथम प्रखंड के विभिन्न घाटों का जायजा लिया था।सीओ भरत भूषण सिंह एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा चौथम,भरपुरा, नवादा,बौरने आदि घाटों का जायजा लिए जाने के दौरान भी स्थानीय लोगों ने नदी में कई घड़ियाल होने की पुष्टि की थी।सीओ भारत भूषण द्वारा महापर्व छठ को देखते हुए तत्काल गाइडलाइन जारी किए गए हैं।सीओ ने कहा है कि,नदी में घड़ियाल होने की सूचना मिली है।एहतियात के तौर पर लोग जहां तक संभव हो,नदी में पूजा न कर घर पर ही पूजा करें,तो श्रेयस्कर होगा।उन्होंने कहा कि,घर पर गहरे पानी में ना सही,कम पानी में ही छठ व्रती महिलाएं पूजा करें।सीओ के द्वारा एहतियातन इसकी जानकारी अपने कर्मियों के द्वारा क्षेत्र में देने की बात कही गई है।ताकि सुरक्षित रुप से पूजा संपन्न किया जा सके। बताते चलें कि,क्षेत्र में छठ पूजा के लिए कुल 41 घाट पूर्व से थे।जिसमें इस बार 11 घाटों को पूरी तरह से खतरनाक माना गया है।ऐसे में अब नदी में घड़ियाल होने की सूचना से अन्य सामान्य घाटों पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।