इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत पूर्वी ठाठा,पंचायत स्थित दुर्गास्थान परिसर में जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में आज बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और उपस्थित लोगों से सुझाव और प्रतिक्रिया ली गयी।जन संवाद में जिलाधिकारी द्वारा लोगों को सरकार के 44 विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारी के माध्यम से जानकारियां उपलब्ध करवायी गई।उपस्थित आमजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।जन संवाद के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न योजनाएं मसलन स्वास्थ्य,आवास योजना,सड़क, विद्युत विभाग,शिक्षा विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कोषांग, उत्पाद विभाग,मत्स्य,कल्याण विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि विभाग,सहकारिता विभाग, पीएचईडी,बैंकिंग,महिला सुरक्षा आदि से संबंधित संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया।
जन संवाद में उपस्थित पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से 112 की सुविधा,महिला हेल्प डेस्क,साइबर क्राईम एवं थाना द्वारा बनाए गए पंचायत स्तरीय वॉट्स ऐप ग्रुप से लोगों को जुड़ने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा आवास योजना की जानकारी दी गई।जन संवाद की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित ग्रामीणों से वार्तालाप किया गया।वार्ता के क्रम में लोगों द्वारा कई विषयों पर सरकार को धन्यवाद दिया गया।साथ ही कुछ ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्या भी बताई गई।भूतपूर्व कैप्टन चक्रधर प्रसाद यादव ने एनएच31 से न्यू हाईवे डेढ़ किलोमीटर तक सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराया गया,वहीं पियुष कुमार द्वारा जमीन की रसीद निर्गत नहीं होने संबंधी एवं बिजली का प्रयोग से अधिक बिजली बिल का होने और पिंटू पासवान के द्वारा पेयजल टंकी की सफाई नहीं होने की शिकायत की गई।अनुभव कुमार के द्वारा पशु अस्पताल की मांग की गयी।शौचालय,बिजली, आवास,दाखिल-खारिज आदि संबंधित समस्याएं बतायी गयी।
जन संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी 14 नवम्बर को मानसी प्रखंड अंतर्गत पूर्वी ठाठा स्थित दुर्गास्थान में बिजली विभाग की समस्या को देखते हुए विशेष कैंप लगाने एवं दिव्यांगजनों का खाता खोलने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं एसबीआई बैंक को कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।साथ ही वृद्धजनों को वृद्धापेंशन से संबंधित योजनाओं के प्रति विशेष रूप से जन जागरूक किया गया।उपस्थित वृद्धजनों को समय पर जीवन प्रमाणीकरण करने का अनुरोध किया गया।धान अधिप्राप्ति संबंधित कार्यक्रम के संबंध में जन जागरुकता पर विशेष जोर दिया गया।अभियान बसेरा 2 के तहत भूमिहिनो का सर्वे करने, लोक शिकायत कानून के प्रति जानकारी,जमाबंदी को आधार से जोड़ने,सात निश्चय योजना, आरटीपीएस अधिनियम के तहत जाति,आय,आवासीय प्रमाण पत्र बनाने,बिजली बिल सुधार हेतु कैंप लगवाने इत्यादि के विषय में जागरूक करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया।इस जन संवाद के अवसर पर उप विकास आयुक्त,जिला परिवहन अधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,पीएचईडी के अभियंता,जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी,वरीय उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी के साथ काफी संख्या में महिलाएं,पुरुष आदि उपस्थित थे।