रेशु रंजन/खगड़िया
बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है।बेलगाम हो चुके सरकारी अधिकारी खुद को मालिक और आमजन को नौकर समझकर गलत बर्ताव करते हैं।लेकिन पप्पू यादव के सिपाही इस तरह की स्थिति से समझौता कतई नहीं करेंगे।उक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कही।वह नगर पंचायत मानसी स्थित खुटिया में जाप नेता अभय कुमार गुड्डू के आवास पर आयोजित जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जाति-धर्म से हटकर हर पीड़ित इंसान की सेवा करते आ रहे बिहार की धरती पर एकमात्र नेता पप्पू यादव न कभी भ्रष्टाचार से समझौता किए हैं और ना ही करेंगे।
उन्होंने उपस्थित जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के नेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी साथी खुद को पप्पू यादव समझ कर अपने गांव, ब्लाक और जिला स्तर पर जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहें।’सेवा और संघर्ष’ही हमारी पार्टी और नेता का एकमात्र उद्देश्य है।श्री त्यागी की उपस्थिति में जन अधिकार एससी-एसटी सेल के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष किशोर दास को फूल माला पहनाकर और चादर ओढ़ाकर कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया।तत्पश्चात श्री त्यागी के द्वारा राजेश कुमार यादव को युवा शक्ति का जिलाध्यक्ष और पैक्स अध्यक्ष साकेत सिंह बबलू को जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इसके बाद जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने माला और चादर से नव मनोनीत जिलाध्यक्षों का स्वागत करते हुए कहा कि आमलोगों को हक अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने वाली एकमात्र पार्टी जन अधिकार पार्टी है।हमारी पार्टी हमेशा छात्र- नौजवान,किसान-मजदूर के हक को ले संघर्ष करती आ रही है।उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता पंचायत स्तर पर पार्टी के विस्तार के लिए कृत संकल्पित हैं।पार्टी के विस्तार हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी।
इस अवसर पर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष किशोर दास, राजेश कुमार यादव और साकेत सिंह बबलू ने पार्टी सुप्रीमो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए अपना सर्वस्व लगा देंगे।उन्होंने पप्पू यादव के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि जल्द ही पंचायत स्तर पर पार्टी से लोगों को जोड़कर आमजनों के हित में आंदोलन का शंखनाद करेंगे।इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव, जन अधिकार युवा परिषद् के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव, नीरज कुमार यादव,इंकू सिंह, जयशंकर सुमन,झलेंद्र यादव, मदन कुमार,नीतीश कुमार यादव, कविरंजन यादव,देवराज आनंद, अमृत कुमार,गोपाल कुमार,चंदन कुमार उर्फ दारा सिंह,अर्जुन यादव,धर्मेंद्र यादव,धर्मेंद्र पोद्दार, दयानंद यादव,रिकेश यादव, चंदन रजक इत्यादि उपस्थित थे।