रेशु रंजन/खगड़िया
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार सरकार युवाओं को नौकरी देने का काम कर रही है।अभी तक हमने चार लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को नौकरी देने का काम किया है और भी युवाओं को नौकरी दी जाएगी।युवा सम्राट तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था,उसे पूरा करने में लगे हैं।उक्त बातें राजद के दिग्गज नेता और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने आज गुरुवार को खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल अंतर्गत राजधाम में कही।
वह मधेपुरा से पटना जाने के क्रम में महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधाम पहुंचे।जहां गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय पिपरपाती में पदस्थापित शिक्षक अमित कुमार के राजधाम स्थित आवास पर पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव कुमार रंजन उर्फ पप्पू,राजद नेता नीरज यादव आदि द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किए जाने के दौरान शिक्षा मंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर स्थानीय नेताओं से फीडबैक लिया।प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो,इसको लेकर अभी से कड़ी मेहनत करने की जरुरत है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील और कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दबे कुचले लोगों का उत्थान किया और तेजस्वी यादव युवाओं को नौकरी देने का काम कर रहे हैं।मौके पर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद,पूर्व प्रदेश महासचिव संजय कुशवाहा,प्रदेश महासचिव नीरज कुमार,राजद के वरिष्ठ नेता रामानंद सिंह,उपेंद्र यादव,गोगरी प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, परबत्ता प्रखंड क़े पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास सहित राजद क़े दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।