एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले के पसराहा थाना अंतर्गत बंदेहरा में बीते सोमवार को राजीव रंजन कुमार उर्फ छोटू की गोली मारकर की गयी निर्मम हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो को झारखंड,जबकि एक को सहरसा से गिरफ्तार किया गया है।हालांकि पुलिस गिरफ्त में आए तीनों बदमाश आपस में सगे भाई हैं और पूर्व में मुखिया पप्पू भगत हत्याकांड मामले में भी जेल जा चुके हैं।इतना ही नहीं कई अन्य हत्याकांडों सहित अन्य संगीन वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
पप्पू भगत हत्याकांड मामले में जेल से छूटने के बाद इन बदमाशों द्वारा बीते सोमवार की सुबह लगभग सात बजे बंदेहरा निवासी देवनंदन गुप्ता के पुत्र राजीव रंजन कुमार उर्फ छोटू की गोली मारकर उस समय निर्मम हत्या कर दी गयी थी,जब वह अपने घर के पास लकड़ी की सिल्ली पर बैठकर ब्रश कर रहा था।
छोटू हत्याकांड मामले में उसके पिता द्वारा आठ लोगों को नामित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।बताया जा रहा है कि छोटू हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नामित बदमाश फरारी जीवन जी तो रहे थे,लेकिन बन्देहरा के कई दुकानदारों से रंगदारी की मांग कर रहे थे।रंगदारी मांगे जाने से खौफजदा दुकानदारों द्वारा शुक्रवार को बंदेहरा बाजार बंद करा दिया गया था।दुकानदारों के द्वारा बाजार बंद कर देने की सूचना मिलते ही पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी थी और एसपी अमितेश कुमार के निर्देशानुसार गोगरी डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में तकनीकी अनुसंधान के जरिए पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास,एसआई अकरम खान, एसआई गोपाल प्रसाद तथा टेक्निकल सेल प्रभारी पुअनि फैजल अंसारी ने दलबल के साथ झारखंड के देवघर पहुंचकर वहां से बड़ी बंदेहरा निवासी रविन्द्र यादव के पुत्र टिंकू यादव और बबलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।उसके बाद दोनों की निशानदेही पर सहरसा जिले से रविन्द्र यादव के ही पुत्र कौशल यादव को गिरफ्तार कर देर रात पसराहा थाना लाया गया।तीनों अभियुक्तों से बारी-बारी गहन पूछताछ की गयी है।
बता दें कि,यह तीनों सगे भाई बंदेहरा के पूर्व मुखिया पप्पू भगत हत्या कांड मामले में हाल ही में जेल से छूटकर बाहर निकले थे।जेल से बाहर निकलते ही इन लोगों द्वारा बंदेहरा गांव में रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने पर लोगों को अंजाम बुरा होने की धमकी दी जा रही थी।रंगदारी देने से इनकार करने पर बंदेहरा निवासी देवनन्दन गुप्ता के 32 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन कुमार उर्फ छोटू ड्राइवर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।इधर खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि बंदेहरा गांव में घटित हत्याकांड मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।तिहाय और महदीपुर में हुई हत्या के आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की जा चुकी है।
दूसरी तरफ पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि बंदेहरा में घटित छोटू हत्याकांड मामले में तीन अभियुक्तों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में खगड़िया भेज दिया गया है।बहरहाल,इन तीनों खूंखार सगे भाईयों की गिरफ्तारी के बाद दहशतजदा स्थानीय लोगों ने काफी हद तक राहत की सांस तो ली है,लेकिन इतना जरुर कहा है कि,इस हत्याकांड में नामित शेष अपराधियों के साथ-साथ अन्य हत्याकांड मामलों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा ऑपरेशन चलाया जाना चाहिए,ताकि लोग अमन और शांति की जिंदगी जी सकें।