फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती,फिर हुआ प्यार और धर्म परिवर्तन कर कर ली निकाह।अब फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश।हालांकि विवाहिता ने आत्महत्या की अथवा उसकी हत्या हुई,फिलवक्त कहना मुश्किल है।क्योंकि पुलिस का कहना है कि,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है।वाक्या है पूर्णिया जिले के चंपानगर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुर पंचायत के मोहम्मदपुर का।वैसे कहा जा रहा है कि,ससुराल पक्ष के साथ-साथ पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।घटना को लेकर गांव के मुखिया का कहना है कि,आरती ने आत्महत्या से एक दिन पहले अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मुखिया से मदद मांगी थी।जिसकी तस्वीर मुखिया के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की रहने वाली आरती कुमारी मोहम्मदपुर निवासी सोनू आलम से भागकर शादी की थी।दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी।कहा जा रहा है कि,सोनू ने अपने प्यार में फंसाकर आरती का पहले धर्म परिवर्तन कराया फिर निकाह किया था।निकाह करने के बाद सोनू अक्सर उसके साथ मारपीट करता था।इतना ही ही नहीं,ससुराल पक्ष के लोग भी उसे पीटने से बाज नहीं आते थे।मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।लेकिन आरती के साथ प्रताड़ना का दौर चलता ही रहा।अंतत:प्रताड़ना से तंग आकर आरती ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।स्थानीय लोग कहते हैं कि, सोनू आलम बेंगलुरु में मजदूरी किया करता था।फेसबुक के जरिए उसे आरती से दोस्ती हुई।दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।जिसके बाद सोनू ने आरती को भगाकर निकाह कर लिया।उसके पहले उसका हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म में परिवर्तन करवा दिया था।सोनू आरती को लेकर अपने गांव चंपानगर ओपी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत मोहम्मदपुर ले आया।बहरहाल,मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।