खगड़िया:महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहते तेजस्वी यादव ने महज सत्रह माह के अंदर वह कुछ कर दिखाया,जो सत्रह साल में एनडीए की सरकार ने नहीं किया था।लेकिन एक बहुत बड़ी साजिश के तहत महागठबंधन की सरकार को चलने नहीं दिया गया।उक्त बातें पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत एक विवाह में आयोजित बेलदौर विधानसभा कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।
आज 23 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया द्वारा आयोजित बेलदौर विधानसभा कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि कोशी स्नातक के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश यादव और राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव थे।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बेलदौर विधानसभा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपलोगों को धन्यवाद देता हूं।आपलोग से कहना है कि बेलदौर विधानसभा के हर एक गांव और घर में जाकर यह बताने का काम करें कि बिहार के युवा,किसान, मजदूर,दलित,शोषित,पीड़ित, पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान लिए गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही काम करते रहे हैं।इसलिए आपलोग राजद को वोट करें।क्योंकि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं,वो करते हैं।
श्री यादव के मुताबिक,2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो दस लाख युवाओं को रोजगार देगें और महागठबंधन की सरकार में जब वे उपमुख्यमंत्री बने तो महज सत्रह महीने में बिहार के पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किये।इतना ही नहीं,सभी विभागों में दो लाख से अधिक बहाली भी प्रक्रिया में थी।लेकिन बीजेपी के लोगों ने साजिश के तहत महागठबंधन की सरकार को चलने नहीं दिया।क्योंकि डबल इंजन की एनडीए सरकार जो काम सत्रह साल में नहीं कर पायी थी,उसे तेजस्वी प्रसाद यादव ने कर दिखाया।
उन्होंने कहा कि बिहार के सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए मिशन सिक्सटी चलाकर साठ दिनों के अंदर निशुल्क एम्बुलेंस, जांच की व्यवस्था,एक्स-रे,सिटी स्केन,आईजीएमस पटना में भी निःशुल्क जांच और दवाई की व्यवस्था किये।पर्यटन विभाग और उद्योग विभाग के माध्यम से बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था किये।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सूबे के एक ही नेता दिला सकते हैं और वे हैं तेजस्वी प्रसाद यादव।वो जो कहते हैं,वो करते हैं।इसलिए आप लोग 2025 के चुनाव में मेहनत कर तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाईए।
“थके हुए रिटायर अधिकारी चला रहे बिहार की शासन व्यवस्था”
युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश यादव और कार्यक्रम के संयोजक सह राजद जिला महासचिव चंदन सिंह ने कहा कि बिहार राज्य में जिस प्रकार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है और अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है,वह अमन पसंद लोगों के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल कायम है।क्योंकि शासन व्यवस्था थके हुए हाथों में है।रिटायर अधिकारी शासन चला रहे हैं।बिहार में अभी महाजंगल राज है।प्रतिदिन लूट,अपहरण और हत्या जैसी घटनाएं आम बात हो गई है।खगड़िया में भी कई आपराधिक घटनाएं हो रही है।बिहार को अब युवा ऊर्जावान और जो कहे वह करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए।
श्री सिंह ने डंके की चोट पर कहा कि,बिहार में ऐसे नेता मात्र एक ही तेजस्वी प्रसाद यादव हैं।इसलिए बिहार के लोगों ने तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है।
मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,कुमारी बेबी रानी, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, युवा राजद के प्रदेश प्रभारी निवास रजक,राजद के वरिष्ठ नेता गजेंद्र यादव,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,चौथम प्रखंड अध्यक्ष,बेलदौर नगर अध्यक्ष संजय तांती,राजद नेता प्रदीप नायक,महेंद्र सिंह,गौतमचंद्र, विजय यादव,ई सोनू भगत,सुमित कुमार,विजय मंडल,रोहित साह, रणवीर सहनी सहित सैकड़ों नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम की अध्यक्षता धनंजय यादव और संचालन अभिराम यादव ने किया।
रिपोर्ट:आनंद राज