खगड़िया:बहुचर्चित विधायक डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा विधानसभा में भूमिहीन परिवारों के लिए पर्चा दिए जाने का मामला उठाए जाते ही ऐसा लगने लगा है कि ऐसे परिवारों को आशियाने के लिए अब लालायित रहना नहीं पड़ेगा।
दरअसल,खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास की गाथा लिखते आ रहे विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के संज्ञान में जब से कटाव प्रभावित परिवारों की दयनीय स्थिति का मामला आया है,तब से वह इस जतन में लग गए हैं कि भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा मिले और वह लोग भी अन्य परिवारों की तरह अपना-अपना आशियाना सजाकर खुशहाल जिंदगी जी सकें।इसी ख्याल से उन्होंने पूर्व सीएम के गांव सतीश नगर और गोगरी प्रखंड अंतर्गत सर्किल नंबर एक स्थित पैकात पंचायत के बिरवास गांव में कटाव पीड़ित भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा दिलाने को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया है।सतीश नगर सौढ़ उत्तरी पंचायत क्षेत्र का गांव है।
परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा सौढ़ उत्तरी पंचायत स्थित पूर्व सीएम के गांव सतीश नगर और बिरवास गांव के कटाव प्रभावित परिवारों की स्थिति को रेखांकित करते हुए उनके लिए पर्चा को लेकर आवाज बुलंद,किए जाते ही ऐसे भूमिहीन परिवारों को जल्द बासगीत पर्चा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।
बताया गया है कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर में 54 परिवार भूमिहीन हैं।यह सभी एनएच 31 और रेलवे के बीच बांध पर बसे हुए हैं।इधर गोगरी प्रखंड अंतर्गत पैकात पंचायत के बिरवास ग्राम में कटाव से पीड़ित 130 भूमिहीन परिवारों के बीच अब तक जमीन का पर्चा वितरण नहीं हुआ है।जिसके कारण उन्हें गुजर बसर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इतना ही नहीं,ऐसे परिवारों को किसी तरह का सरकारी लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।जिसके कारण इन परिवारों के सामने गहन अंधकार है।इसी के मद्देनजर विधायक ने आवाज उठाया है।विधायक द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में विभागीय मंत्री ने इस मामले में साकारात्मक जवाब दिया है और कहा है कि ऐसे भूमिहीन परिवारों को सर्वेक्षण उपरांत चिन्हित कर अभियान बसेरा-2 के तहत बसाने हेतु बन्दोबस्ती की कार्रवाई की जा रही है।जल्द ही इनको बासगीत पर्चा मिलेगा।
दूसरी तरफ विधायक द्वारा गरीबों की समस्या के बाबत आवाज उठाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी,जदयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार,मुखिया सिंकु पासवान,देवठा के मुखिया आलोक कुमार,मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह,मुखिया राम विनय कुमार,राजीव चौधरी,राहुल कुमार,प्रखंड उप प्रमुख नीरज कुमार आदि ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।इन लोगों ने इस साकारात्मक कार्य की सराहना करते हुए कहा है कि विधायक हमेशा धरातल की समस्या और गरीबों की आवाज को बुलंद करते आ रहे हैं।विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के कार्यकाल में परबत्ता विधानसभा का चौमुखी विकास हो रहा है।
रिपोर्ट-आनंद राज