रेशु रंजन की रिपोर्ट
विभागीय निर्देशानुसार और नियमानुकूल कार्य करना सबकी जिम्मेदारी:सम्राट चौधरी
खगड़िया:सूबे के उपमुखिया सम्राट चौधरी ने समीक्षात्मक बैठक में विकास कार्यों को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया।आज बुधवार अर्थात 11 सितम्बर को खगड़िया समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार और नियमानुकूल कार्य करना सबकी जिम्मेदारी होगी।
दरअसल,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जिला स्तरीय विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की।बैठक के क्रम में जिला स्तरीय संबंधित विभागों के कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डे द्वारा ग्रामीण विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग, आई0सी0डी0एस0 विभाग, शिक्षा विभाग,सामाजिक सुरक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग, अल्पसंख्यक एवं कल्याण विभाग,सहकारिता विभाग, योजना एवं विकास विभाग सहित अन्य विभाग के कार्यों की प्रगति से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
खगड़िया जिले के विकास हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए बाइपास में एक नए बांध के निर्माण पर मंत्रणा की गयी।कात्यायणी स्थान के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की कार्रवाई करते हुए कहा गया कि खगड़िया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है।
खगड़िया में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये भूमि बैंक हेतु जमीन की व्यवस्था,खगड़िया,मानसी, गोगरी,परबत्ता एवं अलौली में सम्राट अशोक भवन के निर्माण, महेशखूंट में ट्रामा सेन्टर का निर्माण तथा महद्दीपुर तालाब के जीर्णोद्वार पर व्यापक चर्चा तो हुई ही,मानसी-सहरसा पथ की भी समीक्षा की गयी।
सलारपुर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण,महद्दीपुर चैती दुर्गा मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने,गोगरी में विषहरी मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने सहित खगड़िया एवं गोगरी बाईपास के निर्माण पर भी गंभीर चर्चा की गयी।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा उक्त कार्यों का अश्वासन देते हुए सभी को निर्देश दिया गया कि विभागों द्वारा संचालित सभी योजना के कार्यो का लक्ष्य,उपलब्धि एवं शेष लंबित कार्यों का निष्पादन विभागीय निर्देशानुसार एवं नियामानुकुल तरीके से करेंगें।
इस बैठक में खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा,जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय,खगड़िया विधायक छत्रपति यादव,बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया सदर, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता,भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोगरी,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी वरीय उपसमाहर्ता एवं जिला के अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
इधर,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री ललन पोद्दार ने कहा कि युवाओं के चहेते और विकास प्रिय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी यूं ही खगड़िया नहीं आए थे।सच तो यह है कि वह खगड़िया के विकास में नया पंख लगाने आए थे।