खगड़िया:शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में आज बुधवार अर्थात 11सितम्बर को प्रदेश से आए खगड़िया जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया की उपस्थिति में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह बैठक का आयोजन किया गया।
पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के जनसंवाद कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जिला कमिटी,सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष,प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष के साथ मंत्रणा की गई।बैठक का संचालन युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने किया।
तेजस्वी के जन संवाद कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाना पार्टीजनों का Album लक्ष्य: धनिकलाल
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने कहा कि राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा जन- जन के नेता लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिहं के द्वारा उन्हें जिला प्रभारी बनाया गया है।खगड़िया में राष्ट्रीय जनता दल काफी मजबूत है।यहां के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव भी मजबूत साथी हैं।इनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल की पंचायत कमिटी से लेकर बूथ कमिटी तक बनायी गयी है।
उन्होंने कहा कि आज की बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आगामी जन संवाद कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर की जा रही है।इस जन संवाद कार्यक्रम में जिला कमिटी,प्रखंड कमिटी , नगर कमिटी,सभी प्रकोष्ठ के जिला कमिटी,पंचायत अध्यक्ष, सांसद,पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक,जिला परिषद अध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष,जिला परिषद सदस्य,पूर्व जिला परिषद सदस्य,नगर परिषद के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष,नगर के साथ बैठक कर तेजस्वी यादव उनसे रूबरू होगें।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में मात्र सत्रह महीने के कार्यकाल में बिहार के दलित, शोषित पीड़ित,पिछड़ा व अतिपिछड़ा सहित सभी वर्ग के हक और अधिकार के लिए जातीय जनगणना कराकर 65 प्रतिशत आरक्षण देने का काम उन्होंने किया।पूरे देश में बिहार एक ऐसा राज्य है,जहां हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जातीय जनगणना हुआ और जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात की गयी।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री रहते बिहार के चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का काम किए।वह दवाई,कमाई,सुनवाई और कार्रवाई वाला काम किए।मिशन सिक्सटी के तहत पूरे बिहार के सदर अस्पताल का जीर्णोद्धार कर स्वास्थ्य संबंधी उपकरण जैसे सिटी स्कैन,ऑक्सीजन प्लांट,बेड पर मॉनिटर,जांच संबंधी उपकरण,डायलिसिस आदि की व्यवस्था कराने का काम किए।पूरे बिहार में मुख्य सड़कों का डीपीआर बनवाकर प्रमुख सड़को का टेंडर करवाया एवं पर्यटन के क्षेत्र में भी कार्य कर बिहार के युवाओं को रोजगार देने की योजना बनाने का काम किए।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बिहार के आम लोगों के लिए काम हो रहे थे,लेकिन संविधान विरोधी आरएसएस को मानने वाले बीजेपी के लोग बीच में ही महागठबंधन की सरकार को गिराने का काम किए।नेता प्रतिपक्ष के द्वारा नीतीश जी पर दबाब बनाकर पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया।लेकिन उसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया।उल्टे बीजेपी के लोग हाईकोर्ट में मामले ले जाकर बढ़े हुए आरक्षण को समाप्त करने का षडयंत्र किए।नेता प्रतिपक्ष ने माननीय उच्चतम न्यायालय में आरक्षण को लेकर केस दायर किया और उच्चतम न्यायालय द्वारा केस स्वीकृत भी किया गया है।यह राजद की पहली जीत है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, राजद के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह यादव,पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, गोगरी नगर परिषद सभापति सह जिला उपाध्यक्ष रंजीता निषाद, कैलाशचंद्र यादव,प्रमोद यादव, कुमारी बेबी रानी,मानसी के उपमुख्य पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू सुमन,पप्पू यादव,दीपक चंद्रवंशी,चंदन सिंह,प्रदीप कुमार नायक, मोहम्मद मुबारक राइन,अनिल यादव,प्रवीण कुमार यादव,जिला सचिव लड्डू रजक,तेजनारायण यादव,रामनारायण राम, सकलदीप यादव,योगेंद्र प्रसाद, नरेश यादव,मोहम्मद इरशाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामानंद सिंह,उपेंद्र प्रसाद यादव, महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, जिला प्रवक्ता अजित सरकार, चंद्रशेखर कुमार,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार मांझी,दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती,नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश मंडल,व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शम्भू पौद्दार,खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव, चौथम प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल,गोगरी नगर अध्यक्ष आकर्षण राज चौरसिया,पंकज यादव,अंकितराज,युवा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्य सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।
रिपोर्ट:आनंद राज