खगड़िया:विकास और सुशासन का ढिंढोरा पीटने वाले जदयू-भाजपा के नेता बताएं कि 17 वर्षों से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है,फिर देश में सबसे अधिक गरीबी बिहार में ही क्यों है!सबसे अधिक बेरोजगारी बिहार में,देश में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं बिहार में, तीन करोड़ के आसपास पलायन बिहार से,महंगाई के मामले में देश भर में बिहार सबसे टॉप पर है।आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है?उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने 15 सितंबर अर्थात रविवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के खगड़िया जिला कार्यालय में कही।
अपने 17 महीने के सेवाकाल में 5 लाख युवाओं को तेजस्वी ने दी नौकरी
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार की गरीबी,महंगाई,भूखमरी और शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर दी है।नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।दो दशक के शासनकाल में नीतीश सरकार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है।उन्होंने कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार 17 साल के शासनकाल में नहीं कर पायी,वो काम महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव ने 17 महीने के सेवाकाल में कर दिखाया।तेजस्वी यादव ने अपने प्रण के अनुरूप पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिया।
उन्होंने कहा कि,तेजस्वी यादव ने 4.40 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया।प्रथम बार बिहार में नयी खेल नीति के अन्तर्गत“मेडल लाओ- नौकरी पाओ”योजना शुरु की, नयी पर्यटन नीति लागू किया, आईटी नीति लागू किया और जाति आधारित गणना उपरांत पिछड़ों,अतिपिछड़ों,दलितों और आदिवासियों की आरक्षण सीमा बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।इससे साफ स्पष्ट होता है कि जनविरोधी नीतीश सरकार से मुक्ति दिलाकर बिहार की जनता को पढ़ाई,कमाई, दवाई,सिंचाई,सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में देने के लिए राजद कार्यकर्ता ढृढ़ संकल्पित है।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
राजद मजदूर प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार को मजदूरों का हब बना दिया।बिहार में उद्योग धंधे नहीं रहने के कारण बिहार के लोग पलायन करने पर मजबूर हैं।मजदूरों के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन चौधरी,पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल,युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव,पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, जिला सचिव विद्यानंद यादव, युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार,युवा राजद सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट:आनंद राज