खगड़िया:शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में आज बुधवार अर्थात 18सितम्बर को खगड़िया सदर प्रखंड कमिटी, पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष की बैठक का आयोजन किया गया।प्रदेश महासचिव सह खगड़िया जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया एवं राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार की उपस्थिति तथा प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बूथ स्तर तक कमिटी को मजबूत करने पर बल दिया गया।
प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने खगड़िया सदर प्रखंड कमिटी के साथ-साथ पंचायत एवं बूथ अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आज की यह बैठक मुख्य रूप से आपलोगों को सजग करने के लिए आयोजित की गयी है।आप लोग अपने- अपने पंचायत में आमलोगों को यह बताने का काम करें कि राष्ट्रीय जनता दल ही बिहार के आम लोगों के हित में काम करने वाली पार्टी है।गरीबों के मसीहा जन-जन के नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के गरीब,शोषित,पीड़ित,दलित, पिछड़ा,अति पिछड़ा व कमजोर वर्ग के लोगों को समाज के प्रथम पंक्ति में लाने का काम किए।उनके हक और अधिकार के लिए संघर्षरत रहे हैं।गरीब विरोधी सामंतवादी सोच के लोग इसके लिए तरह तरह से उनको प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं।फिर भी कमजोर वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपलोगों के सहयोग से जब भी राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सरकार बनाती है तो बिहार के आमलोगों के विकास के लिए कार्य करती है।महागठबंधन की सरकार में महज सत्रह महीने के सेवाकाल में बिहार के युवाओं को पांच लाख नौकरी देने का काम तेजस्वी यादव किये।इतना ही नहीं,बिहार में दवाई,सिंचाई, कार्रवाई और सुनवाई वाला काम किये।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आपलोग अपने पंचायत एवं बूथ क्षेत्र के घर -घर जाकर यह बताने का काम करें कि आपलोग के सहयोग से 2025 तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो आपलोगों के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि,तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री बने तो बिहार के विकास में रफ़्तार ला दिए।तेजस्वी प्रसाद यादव के 17 महीने के कार्यकाल में बिहार में विकास की रफ़्तार अद्वितीय थी।विकास की पटरी पर निर्बाध रूप से तेजस्वी यादव ने बिहार को दौड़ाया।तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल में देश भर में बिहार को रोज़गार प्रदेश की संज्ञा दी जाने लगी थी।अगर साज़िश के तहत अड़ंगा नहीं लगाया जाता तो महीने भर के अंदर स्वास्थ्य विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी देने का ख़ाका तेजस्वी के पास तैयार था।पेपर लीक और करप्शन,क्राइम, कम्युनलिज्म से जनता अब त्राहि-त्राहि कर रही है।इसलिए बिहार के आमजनों ने मन बना लिया है कि बिहार को पुनः पढ़ाई,कमाई,दवाई,सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली तेजस्वी सरकार चाहिए।इसलिए बिहार की जनता 2025 के विधानसभा में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।
अध्यक्षता कर रहे खगड़िया सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि खगड़िया प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष अभी से विधानसभा चुनाव में लग गए हैं।हमलोगों ने हर बूथ पर जितना का लक्ष्य रखा है,उतना बूथ और विधानसभा भी जीतेगें।तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, मानसी के उपमुख्य पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू सुमन, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती,अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव,पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली,पूर्व सरपंच रामबहादुर सदा,जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,राजद नेता गणेश शर्मा,लालो सिंह,मनोज यादव,गेंडोरी राय,राजकुमार सिंह,वंशीधर पासवान,रंजन पासवान सहित दर्जनों नेता मौजूद थे।
रिपोर्ट:मोहम्मद साजिद सुलेमानी