रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:बूढ़ी गंडक और गंगा का रौद्र रुप देखकर हर कोई सहमा हुआ है,लेकिन जिला प्रशासन की तंद्रा भंग होने का नाम नहीं ले रही है।इस बीच राहत भरी खबर यह आ रही है कि बेगूसराय-खगड़िया के विधान पार्षद राजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र अर्थात डूमरिया खुर्द,जागृति टोला,माधवपुर,विष्णुपुर,मुरादपुर,दरियापुर भेलवा डोमासी, नयागांव गोढ़ी यासी,कज्जलवन, तेमथा करारी मुस्लिम टोला, बिषौनी,लगार,सलारपुर, भरतखंड आदि का ना केवल दौरा किया,बल्कि बाढ़ की इस आपदा में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नाव के जरिए राहत सामग्री का वितरण भी किया है।
विधान पार्षद ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया।उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की कठिनाइयों को समझते हुए उनके लिए भोजन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कदम उठाया है।
बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री अविलंब उपलब्ध हो,इसके लिए उन्होंने प्रभावी कदम उठाते हुए खाद्य पदार्थों के अलावा पॉलीथिन सीट की उलब्धता सुनिश्चित कराया है।
एमएलसी ने अपने से कज्जलवन और कुल्हरिया में पॉलिथीन वितरित किया।जहां सामुदायिक किचन शुरू नहीं हुआ है,वहां सामुदायिक किचन चलाने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों का जीवन यापन सुचारु रुप से चल सके, इसके लिए पहल की गयी है।अधिकारियों को निर्देश दिया हूं कि वे सभी प्रभावितों के लिए राहत शिविरों में सामुदायिक किचन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करुंगा।
एमएलसी ने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।प्रभावित लोगों की समस्याओं से रूबरु होने के पश्चात एमएलसी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा में सरकार पूरी तरह विफल है।न तो पर्याप्त नाव की व्यवस्था हो सकी है और ना ही राहत सहायता वितरण का कार्य सही से प्रारंभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि परबत्ता के बाढ़ पीड़ित जनता को आश्वासन दिया हूं कि मै और मेरा छोटा भाई परबत्ता विधायक हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।सभी प्रभावित परिवारों को पूरा लाभ मिलेगा।आपको विश्वास दिलाता हूं कि कभी कष्ट नहीं होने दूंगा।एमएलसी ने प्रशासन को तत्काल पर्याप्त नावों की व्यवस्था एवं राहत सहायता शुरू कराने को लेकर निर्देशित किया।एमएलसी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मजदूर तबके के लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।अधिकांश घरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है।आम लोग परेशान हैं।पशुपालक मवेशियों के लिए चारे की समस्या से जूझ रहे हैं।एमएलसी ने कहा कि बाढ़ की पानी ने परबत्ता विधानसभा के किसानों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।किसान लाचार एवं बेबस हो गए हैं।एमएलसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शीघ्र राहत पहुंचायी जाए।साथ ही किसानों को फसल क्षति का मुआवजा शीघ्र मिले।
इसके पहले एमएलसी राजीव कुमार ने भरतखंड के बुद्धनगर में बाढ़ पीड़ितों को समझा बुझाकर जाम हटाया था।बाढ़ पीड़ितों ने सुबह में जीएन बांध को जाम कर दिया था।वहां अविलंब शिविर चालू करने का आश्वासन दिया गया।उसके बाद एमएलसी राजीव कुमार के कहने पर लोगों ने जाम को तोड़ा।
एमएलसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही सामग्रियों को पंचायतों में भेजा जा रहा है।विपदा की इस घड़ी में धैर्य रखें।जैसे- जैसे सामान उपलब्ध होगा,पंचायतों में मुहैया करा दिया जाएगा।मौके पर अंचलाधिकारी मोना गुप्ता, मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा,जेडीयू के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी,जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा,फूलो चौधरी,नटवर लाल,संजीव चौरसिया आदि उपस्थित थे।