एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:अपनी देहरी लांघकर इंसानों के द्वार तक पहुंची गंगा मैया सिर्फ पीड़ित परिवारों की ही परीक्षा नहीं ले रही है,सच तो यह है कि गंडक मैया के साथ-साथ बूढ़ी गंडक भी वास्तविक तौर पर वैसे नेताओं खासकर’इंसानों’ का भी इम्तिहान ले रही है,जो बाहर से तो कुछ और हैं,लेकिन चकाचौंध कर देने वाली उनकी अदा के पीछे कोई और बैठा है।
बाढ़ इतना भी प्रलयकारी नहीं है कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया हो,लेकिन कफन में भी पॉकेट तलाशने वाले कुछ पदाधिकारियों के साथ-साथ दलाल किस्म के लोगों द्वारा आपदा में भी अवसर तलाशे जाने के कारण बाढ़ पीड़ितों की सेवा में इतनी कमी रह जाती है कि,उनकी पीड़ा बाहर निकल आती है।अन्य प्रभावित जगहों की बातों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर फिलवक्त अगर हम परबत्ता विधानसभा की बात करें तो बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने के नाम पर ढ़िढ़ोरा पीटने का सिलसिला चरम पर है।सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले कुछ नेताओं को अगर छोड़ दें तो एलजेपी (आर)के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और जेडीयू बहुचर्चित विधायक डॉ संजीव कुमार की खासे चर्चा हो रही है।
चर्चा तो राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव और जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहाब उद्दीन के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के सहायतार्थ किए गए और कराए गए कार्यों की भी हो रही है,लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के नाम पर आमने-सामने दिख रहे एमपी राजेश वर्मा और एमएलए डॉ संजीव कुमार चर्चा के केन्द्र में हैं।
लापता बताए गए सांसद राजेश वर्मा सामुदायिक किचन में भोजन ग्रहण करने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं,वहीं परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार खराब मौसम के बावजूद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर लोगों की समस्याएं जान रहे हैं एवं त्वरित निदान का प्रयत्न कर रहे हैं।
इसी क्रम में बाढ़ प्रभावित गोगरी प्रखंड के भुरिया,कटघरा, आश्रम,रामपुर,मीरगंज,शारदा नगर लताम बाड़ी,बिंद टोली और गोगरी पहुंचकर और बाढ़ पीड़ितों से मिलकर विधायक ने समस्याओं का त्वरित निदान भी किया।
बताया जा रहा है कि देर रात नाव से भ्रमण के क्रम में रामपुर गांव का निरीक्षण कर लौटते वक्त अंधेरा हो गया।जिसके कारण नाव गलत दिशा में चली गयी।चूंकि उधर कास ज्यादा था और खाई गहरी थी।जिसके कारण नाव फंस गयी और आगे बढ़ ही नहीं रही थी।लगभग एक घंटे तक नाव वहीं फंसी रही।जिसके बाद साथ चल रहे लोगों के बीच सदमे का माहौल कायम हो गया।
मीडिया प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि मातारानी एवं जनता के आशीर्वाद से SDRF की टीम ने वहां पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित निकाला।साकेत कुमार ने पूरे मामले को रेखांकित करते हुए कहा कि ये होता है जनता के लिए समर्पित भाव का फल।ऊपर वाले भी मदद को आ जाते हैं।कह सकते हैं कि ‘जाको राखे साइयां,मार सके न कोय’वाली कहावत चरितार्थ हो गयी।पटना से आते ही दिन रात बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगे विधायक डॉ संजीव सामुदायिक किचन में राशन,नाव की उपलब्धता, शौचालय,पीने का पानी, चापाकल,पन्नी,मवेशी का चारा सहित हर एक सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश तो दे ही रहे हैं,अपने स्तर से भी मदद कर रहे हैं।बाढ़ की इस आपदा में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने नाव के माध्यम से गोगरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया।बाढ़ में हुई क्षति का आंकलन किया और राहत सामग्रियों का वितरण भी सुनिश्चित किया।
कटघरा में सूखा राशन वितरण करते हुए विधायक ने अधिकारियों को साफ़ निर्देश दिया है कि वे सभी प्रभावितों के लिए राहत शिविरों के सामुदायिक किचन में अच्छा भोजन और हर वार्ड में मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कुछ लोगों द्वारा प्लास्टिक शीट की समस्या बताए जाते ही साथ चल रहे अंचलाधिकारी को उन्होंने पॉलिथीन वितरण के लिए निर्देशित किया।
इधर,विधायक ने कहा कि जल्द ही सबको मुअवाजा भी मिलेगा और जिनका घर छत का था टूट गया,उनको हमारी सरकार के तरफ से 1लाख 20 हजार और जिनका कच्ची घर था,उनको 45 हजार मिलेंगे।
विधायक ने क्षेत्रवासियों को सरकार की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार और हमारे नेता नीतीश कुमार हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।सभी प्रभावित परिवारों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।विधायक ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में धैर्य रखें।विधायक के निर्देश से तत्काल मेडिकल शिविर लगाकर लोगो को जरूरी दवाइयां उपलब्ध करायी गयी।विधायक ने कहा कि लगातार मेरे द्वारा टीम बनाकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा हो रहा है।जगह-जगह मेरी टीम के लोग भी पीड़ितों की सेवा में लगे हुए हैं।लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का तुरंत समाधान किया जा रहा है।विधायक ने पीड़ितों की समस्या के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की।इस संकट की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों का जीवनयापन सुचारू रूप से चल सके,इसकी पहल की।उन्होंने पीड़ितों से कहा कि उनकी समस्या के निदान के लिए वह 24 घंटे तैयार हैं।कोई बात हो तो संपर्क करें,समस्या का निदान कराया जाएगा।बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि बाढ़ राहत का पैसा सबको मिले एवं फसल क्षति,पशुओं की मौत से हुई क्षति का मुआवजा दिलाने का अपने स्तर से भी प्रयास करेंगे।
इस विकट परिस्थिति में किसी को परेशानी न हो,इसके लिए नाव,प्लास्टिक,दवाई,पशुचारा, राशन आदि की व्यवस्था की गयी है।मौके पर गोगरी के अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी, राजस्व अधिकारी तथा प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी से अविलंब सभी समस्याओं को दूर करने को कहा।
गोगरी के अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष गोगरी,जदयू राज्य परिषद के सदस्य मिथलेश कुमार,क़बेला के मुखिया ललन शर्मा,खिराडिह के मुखिया राहुल कुमार,मीडिया प्रभारी साकेत कुमार,तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा,जदयू के वरिष्ठ नेता उमेश सिंह,पंकज कुमार,राजेश झा,तसोबर आलम,एमडी अकबर लाल रतन सहित दर्जनों लोगों की उपस्थित में विधायक ने खगड़िया के जिला अधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी,गोगरी से बात कर बाढ़ पीड़ितों की सभी शिकायतों से अवगत कराया और जल्द निदान करने को कहा।