मोहम्मद साजिद की रिपोर्ट
खगड़िया:सफर के दौरान एक ऑटो चालक की जान चाय की ललक ने ली।मौत के आगोश में समा चुके युवक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर निवासी अजय सिंह के लगभग 35वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ अमलेश कुमार के रूप में की गयी है।
घटनास्थल के आस-पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो चालक मानसी स्टैंड के समीप सड़क किनारे ऑटो लगाकर वहीं से दुकानदार को चाय का ऑर्डर दे दिया।लेकिन इसे क्या पता था कि वह सड़क पार कर चाय दुकान तक नहीं पहुंच पाएगा।वह ज्योंहि चाय दुकान तक जाने के लिए सड़क पार कर रहा था।इसी दौरान महेशखूंट की ओर से तेज गति के साथ आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे बुरी तरह रौंद डाला।
जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाने की सोचते,तब-तक घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मानसी थाना पुलिस ने एसआई रफीक आलम के नेतृत्व में तत्परता दिखाते हुए पहले तो शव को पोस्टमार्टम के बावत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।तत्पश्चात ट्रक को जब्त करते हुए थाना लाया।
हालांकि ट्रक ड्राइवर पुलिस के गिरफ्त में आया या नहीं,यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है |
खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसी बस स्टैंड के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे के आस-पास घटित इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि अमित अन्य दिनों की तरह आज भी घर से ऑटो लेकर निकला।लेकिन,कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर मिली।युवक का ससुराल गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुश्कीपुर में था।
मौत के मुुंह में समा चुके युवक को मिलनसार बताकर समाज के लोग भी बिलख रहे हैं।ऑटो चालक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है और उसके दोस्तों सहित ऑटो चालकों के बीच गम का माहौल है।
इधर,थानाध्यक्ष शुभम कुमार पांडे ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को अविलंब मौका-ए-वारदात पर भेजा गया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है।मृतक के परिजन द्वारा दिए जाने वाले आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।