रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:बचपन से लेकर आज तक हमें जो प्यार यहां मिला है, वह इस जन्म तो क्या,अगले सात जन्म तक नहीं भूलूंगा।खगड़िया मेरे परिवार से बढ़कर है।इसलिए जब भी मेरे परिवार के किसी एक व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की संकट आयी हो या उनके साथ जुल्म हुआ हो तो उसे हर संभव मदद एवं न्याय दिलाने का अंतिम प्रयास किया हूं।उक्त बातें देश के जनप्रिय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खगड़िया में कही।
उन्होंने आम आदमी के सामने आ रही रोजमर्रा की समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि प्रखंड में विभिन्न प्रकार के पेंशन, प्रधानमंत्री आवास,आवासीय- आय प्रमाण पत्र,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र हो या अंचल में परिमार्जन या फिर सर्वे म्यूटेशन का सवाल हो,आम आदमी इन्हीं समस्याओं से घिरे रहते हैं।
जिसका एकमात्र कारण यहां के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जाना रहा है।सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यदि आप सच में हमारा अभिनंदन और मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करना होगा।
हमें प्यार करने वाले को ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना होगा।उन्होंने कहा कि आपको पटना,दिल्ली या देश के किसी कोने में किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो या अन्य प्रकार के सहायता की जरुरत हो तो आपका पप्पू यादव हर संभव सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित है।
उन्होंने बाढ़ की त्रासदी पर खगड़ियावासियों को आगाह किया और कहा कि यदि ऐसे ही हालत रहे तो 5 से 10 वर्षों में नेपाल का भी बराज टूटेगा और जब टूटेगा तो सबसे अधिक प्रभावित खगड़िया होगा।इसलिए सरकार को यहां हाई डेम बनाकर बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए पहल करनी चाहिए।
पप्पू यादव ने कैडर जीविका बहन की लड़ाई की बात करते हुए कहा कि पहले भी आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, आशा,ममता व जीविका बहन के मानदेय के सवाल पर आवाज उठाता रहा हूं।आगे भी उन्हें न्याय दिलाने के लिए संसद में आवाज उठाता रहूंगा।
पूर्णिया के सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खगड़िया जिलावासियों द्वारा बछौता स्थित शारदा फार्म हाउस में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि खगड़िया से मेरा जो आत्मीय लगाव है,उसको शब्दों में पूरी तरह ब्यां नहीं किया जा सकता है।
रामपुर के मुखिया कृष्णानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह का संचालन बखरी के पूर्व मुखिया मधुसूदन सिंह एवं मुल्कराज आनंद ने संयुक्त रुप से किया।
इसके पहले सांसद पप्पू यादव का स्वागत खगड़िया सीमा में प्रवेश करने के साथ ही गर्मजोशी के साथ समर्थकों द्वारा फूलों की वर्षा कर किया गया।गौछारी में दर्जनों माता-बहनों द्वारा सांसद पप्पू यादव की आरती उतारी गयी और आशीर्वाद भी दिया गया।
महेशखूंट,काजीचक,चैधा,बन्नी ठाठा तथा मानसी में पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा ढ़ोल बाजा बजाकर सांसद पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल और सैकड़ों चार पहिया वाहनों के साथ समर्थकों ने पप्पू यादव की अगुवाई कर शारदा फार्म हाउस के लिए प्रस्थान किया।इस दौरान जगह- जगह पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सांसद पप्पू यादव का स्वागत किया।
खगड़िया शहर के विभिन्न हिस्सों में भी लोगों ने पप्पू यादव की आरती उतार कर उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।शारदा फार्म हाउस पहुंचने पर नगर परिषद खगड़िया की नगर सभापति अर्चना कुमारी ने सांसद पप्पू यादव को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।सांसद ने नगर सभापति के प्रति आभार जताया।तत्पश्चात सम्मान समारोह के आयोजन कमिटी के सदस्य विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव,समाजसेवी हेमंत कुशवाहा,मुखिया कृष्णा नन्द यादव,शशिभूषण कुमार सिंह, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव,युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव, समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू, रविदासिया संघ के जिलाध्यक्ष किशोर दास,युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा,अमरेश कुमार, मनीष कुमार,नीरज कुमार यादव,कविरंजन यादव,निलेश कुमार,निलेश यादव,मनीष सम्राट,बलराम चौरसिया और पंसस गौतम सक्सेना ने सांसद पप्पू यादव और युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी को माला पहनाकर, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
वहीं युवा शक्ति के वरिष्ठ नेता सह मध्य बोरने पंचायत के मुखिया शशिभूषण कुमार सिंह के द्वारा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को चांदी का भव्य मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया।वरिष्ठ पत्रकार श्री चंद्रशेखरम के द्वारा पप्पू यादव को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया।पप्पू यादव का स्वागत करते हुए अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह और स्वराज्य इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि पप्पू यादव जी आप जहां रहेंगे,हीरा की तरह अंधेरे में भी चमक बिखरते रहेंगे।
हम खगड़ियावासी आपको आशीर्वाद देते हैं कि आप इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें और सेवा करते रहें।युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन खगड़िया जिला के लिए ऐतिहासिक दिन है।यहां पहली बार किसी नेता का जिलावासियों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है।आज तक सूबे बिहार में किसी नेता का किसी जिला में जिलेवासियों द्वारा अभिनंदन नहीं किया गया है।
आज जिस प्रकार खगड़ियावासियों के द्वारा बिना किसी दल या संगठन की संकीर्णता से उपर उठकर सांसद पप्पू यादव का अभिनंदन किया गया है,यह अन्य जनप्रतिनिधि के लिए एक प्रेरणा है।इससे अन्य जनप्रतिनिधि भी पप्पू यादव जी की तरह सेवा और संघर्ष करेंगे।इतना ही नहीं,लोगों का प्यार और आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा।