रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:जिस तरह झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है, उसी तरह बिहार में भी इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।उक्त बातें राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आज रविवार अर्थात 24नवम्बर को पटना जाने के क्रम में राजद के खगड़िया जिला कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान कही।
इसके पहले प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी राजद कार्यालय पहुंचे और पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव सहित राजद के दर्जनों कार्यकर्ता से मिले तथा खगड़िया जिला के संगठन की मजबूती को लेकर जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि खगड़िया में पार्टी मजबूत है।इसलिए अगले विधानसभा चुनाव में खगड़िया की सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी तथा युवाओं के चहेते व नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है।
उन्होंने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य में जिस प्रकार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है और अपराधियों के मन से पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है,वह चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि,पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल इसीलिए कायम है, क्योंकि शासन व्यवस्था थके हुए हाथों में है।रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे हैं।बिहार में अभी महाजंगल राज है।प्रतिदिन लूट,अपहरण हत्या जैसी घटनाएं होना आम हो गई है।खगड़िया में भी लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है।बिहार को अब युवा, ऊर्जावान और जो कहे वह करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए।
उन्होंने कहा कि,बिहार में मात्र एक ही नेता हैं और वे हैं तेजस्वी प्रसाद यादव।इसलिए बिहार के लोगों ने तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है।
श्री तिवारी ने कहा कि,नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं,वो करते हैं।2020 के चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो दस लाख युवाओं को रोजगार देगें और महागठबंधन की सरकार में जब वे उपमुख्यमंत्री बने तो महज सत्रह महीने में बिहार के पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किये।इतना ही नहीं, सभी विभागों में दो लाख से अधिक बहाली प्रक्रिया में थी।इसी बीच साजिश के तहत बीजेपी के लोग महागठबंधन की सरकार को चलने नहीं दिए।ऐसा इसीलिए,क्योंकि एनडीए की सरकार कहें या डबल इंजन की सरकार जो काम सत्रह साल में नहीं कर पायी थी,उसे तेजस्वी प्रसाद यादव ने करके दिखा दिया।
स्वास्थ्य विभाग में बिहार के सभी अस्पताल में मरीजों के लिए मिशन सिक्सटी चलाकर साठ दिन के अंदर निःशुल्क एम्बुलेंस, जांच की व्यवस्था,एक्स-रे,सिटी स्केन,आईजीएमस पटना भी नि:शुल्क जांच और दवाई की व्यवस्था किये।पर्यटन विभाग और उद्योग विभाग के माध्यम से बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था किए।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बिहार के एक ही नेता दिला सकते हैं और वे हैं तेजस्वी प्रसाद यादव वे जो कहते हैं,वो करते है।
लालू प्रसाद यादव बिहार सहित पूरे देश के दलित,पिछड़ों, अतिपिछड़ों,अल्पसंख्यक एवं समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को समाज के मुख्यधारा में लाने का काम किये हैं।लालू प्रसाद यादव सहृदयता और सहिष्णुता के साक्षात व मजबूत शख्सियत,दमदार नेतृत्व एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी हैं।
संघर्ष के जीवंत प्रतिमूर्ति,सर्वजन बहुजन के सच्चे हमदर्द, धर्मनिरपेक्षता,भाईचारा व बंधुत्व के प्रखर पैरोकार,सामाजिक एकता और समरसता के महायोद्धा,सामाजिक न्याय के प्रणेता तथा जन-जन के नेता हैं।हमलोग उनकी विचारधारा पर चलकर और गांव -गांव जाकर उनकी विचारधारा को बताने का काम कर रहे हैं।
मौके पर राजद जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,राजद के जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,युवा राजद जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या,युवा राजद के जिला प्रवक्ता रौशन कुमार,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,राजद नेता अजीत तिवारी,सुमित कुमार,जितेंद्र श्रीवास्तव,अंशु कुमार,आमिर खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।