मसरुर आलम की रिपोर्ट
खगड़िया:राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन भगत के निधन से पूरा राजद परिवार मर्माहत है।आज रविवार अर्थात 15 दिसम्बर को पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद के जिला कार्यालय में राजद का झंडा,अंग वस्त्र और माला पहनाकर श्रद्धांजलि देते हुए उनको नमन किया।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि करुआमोड़ निवासी राजद चौथम के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वरिष्ठ नेता शिवनंदन भगत राजद के सच्चे और अच्छे प्रहरी थे।उनका आज सुबह 07 बजे पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
उन्होंने कहा कि,शिवनंदन भगत जी के पार्थिव शरीर को राजद कार्यालय में लाया गया और राजद के नेताओं द्वारा दिवगंत नेता के पार्थिव पर राजद का झंडा,अंग वस्त्र और माला समर्पित कर उनको सच्चे मन से श्रद्धांजलि दी गयी।
उन्होंने कहा कि,पूर्व चौथम प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन भगत राजद के सच्चे सिपाही और समर्पित नेता थे।राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना के समय से ही वह ना केवल राजद के नेता थे, बल्कि गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के विचारों को खगड़िया के गांव- गांव जाकर लोगों को बताने का काम कर रहे थे।
महान समाजसेवी का परिचय देते रहे शिवनंदन भगत चौथम प्रखंड में गरीब लोगों का हमेशा मदद किया करते थे।इतना ही नहीं,सामाजिक न्याय के तहत सभी वर्गों के लोगों को न्याय दिलाने का भी काम किया करते थे।उनका निधन हो जाने से राष्ट्रीय जनता दल के सभी साथी मर्माहत हैं।उनके निधन से राजद परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है।
इधर,राजद के दिवंगत वरिष्ठ नेता शिवनंदन भगत को राजद के जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार,राजद नेता अजीत तिवारी,सुमित कुमार भगत, सुमित यादव,अधिवक्ता इंद्रजीत कुमार सहित दर्जनों राजद नेताओं ने फूल माला समर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि देकर नमन किया।