राजेश सिन्हा
खगड़िया:जिला प्रशासन द्वारा गरीब किसानों के विरुद्ध बॉडी वारंट निकालकर उन्हें बेवजह जेल भेजने का काम किया जा रहा है।अगर यह बात सही है,तो यह दुर्भाग्य का विषय है।सच क्या है,इस तह तक जाना तो होगा।लेकिन,आरजेडी के नेताओं ने इस मसले को लेकर शोर मचाना शुरु कर दिया है।
वैसे,पूरी खबर की तह तक गए बगैर सब कुछ कहना जल्दबाजी होगी।बावजूद इसके,यह कह सकते हैं कि,बेलज्ज ही इस तरह की कार्रवाई करने को उत्सुक होंगे,जिन्होंने गरीब किसानों पर शामत ढ़ाने की कोशिश करने की कसम खायी या खिलायी हो।
क्योंकि केसीसी लोन के नाम पर कई माफिया महासेठ बन गए और वाजिब लोगों तक केसीसी लोन पहुंचा ही नहीं।किस्से बहुत लंबे हैं,सुशासन की इस सरकार में अगर चूक पायी गयी तो संबंधित नप जाएंगे।यह जानते हुए भी कहां चुक हो रही है,यह जानने की उत्सुकता सभी को है।
हालांकि,विभागीय लोगों का ही कहना है,खगड़िया के वर्तमान एसपी राकेश कुमार अभी-अभी आएं हैं।वह अगर पूरे मामले को जान गए तो कई मातहतों को बहुत दिक्कत तो जरुर होगी।
उसके बाद विभागीय लोग कहना तो कुछ नहीं चाहते हैं,लेकिन यह जरुर कहते हैं कि,गरीब किसानों के साथ जो कुछ हो रहा है,वह बेहद गलत है।
पूरी खबर की पड़ताल का दौर जारी ही था कि,कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार एवं अलौली प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष बालेश्वर पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संयुक्त रुप से कह दिया कि, खगड़िया के वैसे गरीब किसान, जिन्होंने तीस हजार,चालीस हजार और पचास हजार रुपए का केसीसी लोन लेकर खेती की थी,अब वैसे किसानों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत करा दिया गया और जिला प्रशासन उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है।इसकी जितनी आलोचना की जाय,कम ही होगी।
आरजेडी के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव का कहना था कि, अभी किसानों की फसल खेत में है।फसल जब कटेगी,तब तो किसान केसीसी लोन चुकता कर पायेगें।जिस तरह की स्थिति दिख रही है,उससे कहा जा सकता है कि,मानो अंग्रेजी हुकूमत बिहार में चल रही है।
बहरहाल,कर्जदार किसानों पर सितम की कहानी अगर दूर तक सुनाई देने लगी तो खामियाजा किन-किनको भुगतना होगा,यह कहना तो फिलवक्त मुश्किल है।लेकिन यह तय है कि,केसीसी के नाम पर किसानों को नोंच खाए दरिंदों का चेहरा जब सामने आ ही गया है,तो उसे भी ढ़ूंढ़ कर निकालना जरुर होगा!यह सबको पता है कि,केसीसी लोन के नाम पर होता क्या आया है और हो क्या रहा है?
क्रमशः