Khagaria:जदयू जिला महासचिव स्मृति शेष कौशल सिंह के आत्मा की शांति के लिए जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत जयप्रभा नगर स्थित उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।पूर्व प्रमुख संजय डांगर की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने श्रद्धेय कौशल सिंह को सच्चा समाजसेवी और पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताया।
बबलू मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि,कौशल सिंह न केवल जदयू के एक समर्पित कार्यकर्ता थे,बल्कि समाज हित के लिए भी उन्होंने हमेशा प्रयास किया।मुखिया कार्यकाल में उन्होंने पंचायत के विकास को प्राथमिकता दी और कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लाया।उनकी असामयिक मौत से ना केवल पार्टी,बल्कि पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
जदयू जिलाध्यक्ष ने दिवंगत कौशल सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासवादी नीतियों का सच्चा समर्थक बताया।उन्होंने कहा कि कौशल सिंह ने अपने नेतृत्व और संघर्षशील व्यक्तित्व से समाज को प्रेरणा दी।
सभा के दौरान कौशल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि,स्मृति शेष कौशल सिंह जी वास्तव में साहस और प्रतिभा के धनी पुरुष थे।उन्होंने अपनी ऊर्जा के साथ जदयू और समाज के लिए प्रासंगिक कृतिमान स्थापित किया।
जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल ने भी कौशल सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना करते हुए उन्हें संघर्षशील पुरुष बताया।
श्रद्धांजलि सभा में जदयू के कई वरिष्ठ नेता,स्थानीय जनप्रतिनिधि,शिक्षक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।सभा के अंत में कौशल सिंह के पुत्रों को सांत्वना देते हुए धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया गया।
कौशल सिंह की स्मृति में यह आयोजन उनके प्रति जदयू और समाज के गहरे सम्मान का प्रतीक रहा।बता दें कि,बीते दिनों जदयू जिला महासचिव और बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया शशिभूषण कुमार,शिक्षक कुलदीप सिंह पटेल,जदयू जिला महासचिव पंकज सिंह उर्फ पिंकू सिंह मुखिया,जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के नगर परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव,छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू, सेवानिवृत एसडीओ दिनेश प्रसाद दिनकर,लालू पोद्दार, शिक्षक निर्धन प्रसाद सिंह, मंगलदीप शर्मा,राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं त्रीपुरारी सिंह सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।