अजय कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया:शौच करने गया महज बारह वर्षीय बालक सर्पदंश का शिकार हो गया।जब तक परिजन उसका इलाज कराते,तब तक वह मौत के आगोश में समा गया।जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत पंचरासी गांव में आज शुक्रवार घटित इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
मौत का शिकार हुए बालक की पहचान पंचरासी मौजे के चननदह बासा निवासी अनिल राम के बारह वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है।परिजनों के मुताबिक बालक को सांप ने कब काटा,इसकी जानकारी परिजनों को ससमय नहीं मिल पाई।जब वह बेहोश हो गया तो अपराह्न पांच बजे के करीब परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया।लेकिन,इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।आशंका जताई जा रही है कि संभवतः शौच करने अथवा खेलने के क्रम में बिषैला सांप ने बालक को बांए कमर के नीचे डंस लिया।बालक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।आस पास के शुभचिंतक उन्हें सांत्वना देकर चुप करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
इधर,बालक के मौत की पुष्टि करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बालक को पीएचसी में ससमय इलाज के लिए भर्ती नहीं करवाए जाने के कारण पीएचसी प्रबंधन सभी साधन रहते हुए भी उसे बचा नहीं पाया।उन्होंने आम लोगों से कहा है कि सर्पदंश का शिकार होने पर लोगों को तत्क्षण ही मरीज को अस्पताल पहुंचना चाहिए।लोग इस मुगालते में कभी नहीं रहें कि,झाड़-फूंक सर्पदंश के शिकार लोगों के लिए कारगर उपाय है।सभी अस्पतालों में सर्पदंश से निजात दिलाने की दवा उपलब्ध है।इसीलिए समय रहते अस्पताल पहुंचना चाहिए।